कांगड़ा: प्रदेश भाजपा का अंतिम पन्ना प्रमुख सम्मेलन कांगड़ा जिले के शाहपुर के चंबी मैदान में हो रहा है. सम्मेलन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बतौर मुख्यातिथि पहुंचेंगे और 4,419 करोड़ रुपये की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
बता दें कि इन परियोजनाओं में 1,572.9 करोड़ रुपये की लागत से NH-154 के सिहुनी खंड में 37.03 किमी लंबी पंजाब, हिमाचल प्रदेश सीमा की चार-लेनिंग और 104.6 किमी लंबी पांवटा साहिब एनएच -707 किलोमीटर की लागत से एनएच -707 का निर्माण शामिल है. 1335 करोड़ रुपये की लागत से 1,356 करोड़ रुपये के साथ-साथ 109.45 किलोमीटर लंबी हमीरपुर-मंडी खंड NH-70 भी इसमें शामिल है. अन्य परियोजनाओं में 51.09 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-503 ए के भिरू खंड में 15.75 km किलोमीटर लंबी ऊना का निर्माण, 46.13 करोड़ रुपये की लागत से एनएच -503, 23.105 किलोमीटर लंबी मतौर-धर्मशाला-मैकलोडगंज खंड का निर्माण शामिल है. 30 करोड़ रुपये की लागत से एनएच -7 के 7 किमी लंबे पांवटा साहिब टाउन सेक्शन का लेनिंग और एनएच-305 पर 94 किलोमीटर लंबी सैंज-लुहरी-आनन-जलोरी-बंजार-ऑट सेक्शन पर क्रैश बैरियर और रिटायरिंग वॉल की स्थापना जोकि 29.07 करोड़ की लागत शामिल है.
इसके बाद सोमवार को नितिन गडकरी पंजाब में 746 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इस परियोजना में 581 करोड़ रुपये की लागत से 67.64 किमी लंबी बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब-नैना देवी सड़क और 165 रुपये की लागत से फगवाड़ा शहर में एनएच -44 पर 2.555 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड संरचना और वाहनों का निर्माण शामिल है. इन परियोजनाओं से पर्यटन, आर्थिक और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इससे सफर के समय को कम करने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शनिवार शाम को सीएम जयराम ने जायजा लिया था और पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को विशेष निर्देश भी दिए. इसके बाद शनिवार दोपहर को हिमाचल भाजपा प्रभारी मंगल पांडे भी कांगड़ा पहुंचे. सम्मेलन में 40 हजार पन्ना प्रमुख आने का दावा किया जा रहा है. सभी कार्यकर्ताओं को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुनाया जाएगा.
मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए 18 व 19 साल के बच्चों का स्कूल व कॉलेज से सर्टिफिकेट लेगा प्रशासन
दिव्यांग मतदाओं को अधिकारी अपनी गाडिय़ों में लाएंगे मतदान केंद्र
जनजातिय क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन के लिए होगी हैलिकॉपटर की सुविधा- अमित कश्यप
शिमला।
जिले में 40फीसदी 18 व 19 साल के नए युवाओं ने अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाया हैं। युवाओं के रजिस्ट्रेशन लेवल कम है। जिला प्रशासन इस लेवल को बढ़ाने के लिए 18 व 19 साल के बच्चों का स्कूल व कॉलेज प्रधानाचार्य से सर्टिफिकेट लेंगे कि उनके बच्चों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाएं हैं या नहीं। यदि बच्चों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं तो उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं जाएंगे ताकि नए मतदाताओं की रजिस्ट्रेशन लेवल बढाय़ा जाएगा और लोक सभा चुनावों में मतदाओं की सं या बढ़ेगी। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के लिए मतदाता अभी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आगामी दो दिन 23 व 24 फरवरी को जिला भर में विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में सभी बीएलओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 1039 पोलिंग स्टेशन होंगे। जिला की अंतिम मतदाता सूची पहले जारी कर दी है। लेकिन मतदाता अभी इसमें नाम कटवा या शामिल करवा सकते हैं इसके अतिरिक्त नए मतदाता भी अपना शामिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मतदाता चुनाव आयोग की वैबसाइट एन.वी.एस.पी. पर जानकारी हासिल कर सकते है कि आप वोटर हैं नहीं। यदि नहीं है तो भी व्यक्ति अपनी रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इस बार भी स्वीप कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएग। स्वीप कार्यक्रम के तहत इस बार नया प्रयास किया है। इसमें सरकारी कार्यालय, निजी कार्यालय, एनजीओ, कॉपरेशन, निजी बैंक आदि अन्य संस्थानों में नोडल ऑफिसर तैनात किया है। यह सभी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे।
दिव्यांग मतदाओं को अधिकारी अपनी गाडिय़ों में लाएंगे मतदान केंद्र
जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग मतदाओं के लिए जिला के सभी मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं जैसे रैंप, व्हील चेयर, शौचालय व पानी की सुविधा दी गई। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों का यह प्रयास रहेगा कि जो दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंचने में सक्षम नहीं है अधिकारी उन्हें अपने सरकारी वाहनों में मतदान केंद्र तक पहुंचाएंगे और वापिस भी छोड़ेंगे मतदान में भागीदारी निश्विचत करेंगे। उन्होंने जिला में जितने भी दिव्यांग मतदाता है वह रजिस्ट्रड हैं। वहीं यदि कोई छूट गया है तो बीएलओ घर घर जाकर उनके नाम रजिस्ट्रड करेंगे।
जनजातिय क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन के लिए होगी हैलिकॉपटर की सुविधा
इस बार चुनाव आयोग ने जिला शिमला के जनजातिय क्षेत्र डोडरा क्वार,रोहडू, काशापाट सहित अन्य क्षेत्रों में शतप्रतिशत मतदान करवाने के लिए हैलिकॉप्टस व हैली एंबुलेंस की सुविधा देगा। जिलाधीश ने बताया कि यदि मतदान के दिन जनजातिय क्षेत्रों में बर्फबारी होती है और मतदान प्रभावित होता है। ऐसे में हैलिकॉप्टर की सुविधा होगी। इसमें पोलिंग पार्टी और मतदाओं को ले जाने और लाने का काम किया जाएगा।
जिला में होंगे 119 सेक्टर ऑफिस और 34 सेक्टर मैजिस्टे्रट, यह होंगे इनके काम
उपायुक्त ने बताया कि चुनावों को लेकर जिला में 119 सेक्टर ऑफिस और 34 सेक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इन्हें निर्देश जारी किए है कि आने वाले सप्ताह में यह अपने अपने क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जाचेंगे। वहीं इसके अतिरिक्त यह भी देखेंगे कि पोलिंग स्टेशन में टेबल कहा लगेंगे और रोशनी की सुविधा है। बिजली की व्यवस्था देंखे। इसके अतिरिक्त यह प्रयास करेंगे पोलिंग स्टेशन मुख्य मार्ग से लिंक मार्ग के आस पास हों ताकि लोगों को मतदान करने के लिए अधिक परेशानी न उठाना पड़े।
लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पहली बार सी-विजन ऐप लांच कर रहा है। यह ऐप चुनावों से पहले लांच की जाएगी। इस सीटीजन ऐप से कोई भी व्यक्ति आर्दश चुनाव आचार संहिता के उंल्लघन की जानकारी जिला निवार्चन अधिकारी , रिर्टनिंग ऑफिसर और चुनाव आयोग की वैबसाइट पर अपलोढ कर सकेंगे। इस व्यक्ति फोटो व विडियो बनाकर चुनाव आयोग द्वारा जारी किए व्हट्स ऐप नंबर पर फोटो और विडियो भेजी जा सकेगी। उपायुक्त ने बताया कि चुनावों में अकसर कुछ एक लोक इस दौरान लगी आर्दश चुनाव आचार संहिता का उंल्लघन करते हैं। ऐसे में आम लोग चुनाव आयोग व जिला प्रशासन की इसकी सूचना दे सकता है। उदाहरण के लिए कहीं शराब ले जा रहा है तो इसका विडियो बना कर भेज सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य कई प्रकार के उंल्लघनों को प्रशासन तक पहुंचा सकता है। इस ऐप के माध्यम से ऐसे शरारती तत्वों पर जिला प्रशासन व पुलिस पकड़ बना सकेगी। इसके अतिरिक्त 1950हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है जिस पर मतदाता चुनाव से सम्बंधित कोई भी जानकारीं ले सकता है।