ETV Bharat / state

मंत्री विपिन परमार ने धर्मशाला से बद्दी वाया रझूं-बछवाई बस को दिखाई हरी झंडी

मंत्री विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के रझूं में धर्मशाला से बद्दी वाया रझूं-बछवाई एचआरटीसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंत्री विपिन परमार ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण प्रदेश में बसें यातायात का प्रमुख साधन हैं.

New Bus Start to Baddi Dharamshala
New Bus Start to Baddi Dharamshala
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 8:47 PM IST

पालमपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के रझूं में धर्मशाला से बद्दी वाया रझूं-बछवाई एचआरटीसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की ये प्राथमिकता है कि हर घर तक योजनाओं को पहुंचाया जाए.

मंत्री विपिन परमार ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण प्रदेश में बसें यातायात का प्रमुख साधन हैं. सरकार, प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं आरामदायक परिवहन सेवा के साथ-साथ प्रदूषण रहित वातावरण प्रदान करने के प्रति बचनवद्ध है. ग्रामीणों की सुविधा के लिए जहां परिवहन सेवाएं सुनिश्चित बनाई जा रही हैं, वहीं पर्यावरण मित्र इलैक्ट्रिक बसों के प्रचलन को बढ़ावा दिया जा रहा है.

New Bus Start to Baddi Dharamshala
सुलह विधानसभा क्षेत्र के रझूं में जनसभा में मंत्री विपिन परमार.

उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकाल में सुलह हलके से विभिन्न क्षेत्रों दिल्ली, चण्डीगढ़, शिमला, नालागढ़, रामपुर इत्यादि क्षेत्रों को बस सुविधा से जोड़ा गया है. इसके अतिरिक्त चंगर क्षेत्र के गांवों को भी शहरों से जोड़ने के लिए लगभग 25 नईं बस सेवाएं आरंभ की गई हैं.

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से भी लंबी दूरी की बस सेवा की मांग थी, जिसे उन्होंने पूरा करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोग जो बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ आदि औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आने-जाने में सुविधा उपलब्ध होगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुल हलके में सड़कों का जाल बिछाने के साथ-साथ सड़कों का सुधार तथा विस्तार भी किया जा रहा है. मंगहेड़ से पीरा सड़क 1 करोड़ 80 लाख, रझूं से जमूला सड़क की डीएपीआर तैयार करने के आदेश विभाग को दिये गए हैं और इसपर 4 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है.

डाढ़-मला-मसल सड़क की टारिंग पर 80 लाख, अछरू भरो से चंबी सड़क की टारिंग पर 30 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि रझूं स्कूल की चारदीवारी पर 10 लाख व्यय किया जा रहा है. परमार ने कहा कि पेयजल योजना झरेट रझूं की 13 किमी पुरानी पाइपें बदलने के लिए डेढ़ करोड़ व्यय किया जा रहा है और 30 लाख से 12 टैंकों का निर्माण भी किया जा रहा है.

पालमपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के रझूं में धर्मशाला से बद्दी वाया रझूं-बछवाई एचआरटीसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की ये प्राथमिकता है कि हर घर तक योजनाओं को पहुंचाया जाए.

मंत्री विपिन परमार ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण प्रदेश में बसें यातायात का प्रमुख साधन हैं. सरकार, प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं आरामदायक परिवहन सेवा के साथ-साथ प्रदूषण रहित वातावरण प्रदान करने के प्रति बचनवद्ध है. ग्रामीणों की सुविधा के लिए जहां परिवहन सेवाएं सुनिश्चित बनाई जा रही हैं, वहीं पर्यावरण मित्र इलैक्ट्रिक बसों के प्रचलन को बढ़ावा दिया जा रहा है.

New Bus Start to Baddi Dharamshala
सुलह विधानसभा क्षेत्र के रझूं में जनसभा में मंत्री विपिन परमार.

उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकाल में सुलह हलके से विभिन्न क्षेत्रों दिल्ली, चण्डीगढ़, शिमला, नालागढ़, रामपुर इत्यादि क्षेत्रों को बस सुविधा से जोड़ा गया है. इसके अतिरिक्त चंगर क्षेत्र के गांवों को भी शहरों से जोड़ने के लिए लगभग 25 नईं बस सेवाएं आरंभ की गई हैं.

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से भी लंबी दूरी की बस सेवा की मांग थी, जिसे उन्होंने पूरा करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोग जो बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ आदि औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आने-जाने में सुविधा उपलब्ध होगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुल हलके में सड़कों का जाल बिछाने के साथ-साथ सड़कों का सुधार तथा विस्तार भी किया जा रहा है. मंगहेड़ से पीरा सड़क 1 करोड़ 80 लाख, रझूं से जमूला सड़क की डीएपीआर तैयार करने के आदेश विभाग को दिये गए हैं और इसपर 4 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है.

डाढ़-मला-मसल सड़क की टारिंग पर 80 लाख, अछरू भरो से चंबी सड़क की टारिंग पर 30 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि रझूं स्कूल की चारदीवारी पर 10 लाख व्यय किया जा रहा है. परमार ने कहा कि पेयजल योजना झरेट रझूं की 13 किमी पुरानी पाइपें बदलने के लिए डेढ़ करोड़ व्यय किया जा रहा है और 30 लाख से 12 टैंकों का निर्माण भी किया जा रहा है.

Intro:पालमपुर -स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण प्रदेश में बसें यातायात का प्रमुख साधन हैं। सरकार, प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं आरामदायक परिवहन सेवा के साथ-साथ प्रदूषण रहित वातावरण प्रदान करने के प्रति बचनवद्ध है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए जहां परिवहन सेवाएं सुनिश्चित बनाई जा रही हैं, वहीं पर्यावरण मित्र इलैक्ट्रिक बसों के प्रचलन को बढ़ावा दिया जा रहा है। परमार आज सुलाह विधानसभा क्षेत्र के रझूं में धर्मशाला से बद्दी वाया रझूं-बछवाई एचआरटीसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकाल में सुलाह हलके से विभिन्न क्षेत्रों दिल्ली, चण्डीगढ़, शिमला, नालागढ़, रामपुर इत्यादि क्षेत्रों को बस सुविधा से जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त चंगर क्षेत्र के गांवों को भी शहरों से जोड़ने के लिए लगभग 25 नईं बस सेवाएं आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से भी लंबी दूरी की बस सेवा की मांग थी, जिसे उन्होंने पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोग जो बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ आदि औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आने-जाने में सुविधा उपलब्ध होगी। Body:स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक की बेहतरी और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए सभी प्रयास कर रही है। समाज में खड़े आखिरी पंक्ति के व्यक्ति के विकास के लिए सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी एवं रोजगारोन्मुखी योजनाएं चलाई हैं तथा बिना किसी भेदभाव के पात्र लोगों को लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना में 2 हजार परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन दिये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जो कुछ निर्दिष्ट रोगों से पीड़ित हैं, उनको सामाजिक सुरक्षा व वित्तिय सहायता प्रदान करने के लिए सहारा योजना को प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य लम्बी अवधि तक उपचार के दौरान रोगियों और उनके परिजनों को आने वाली वित्तिय और अन्य समस्याओं से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा कि पार्किसन, रोगघातक कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्राफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, गुर्दे की विफलता व अन्य कोई रोग जो स्थाई रूप से किसी रोगी को अक्षम करते हैं, दो हजार रूपये की मासिक वित्तिय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।Conclusion:स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुल हलके में सड़कों का जाल बिछाने के साथ-साथ सड़कों का सुधार तथा विस्तार भी किया जा रहा है। मंगहेड़ से पीरा सड़क 1 करोड़ 80 लाख, रझूं से जमूला सड़क की डीएपीआर तैयार करने के आदेश विभाग को दिये गए हैं और इसपर 4 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है। डाढ़-मला-मसल सड़क की टारिंग पर 80 लाख, अछरू भरो से चंबी सड़क की टारिंग पर 30 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि रझूं स्कूल की चारदीवारी पर 10 लाख व्यय किया जा रहा है। परमार ने कहा कि पेयजल योजना झरेट रझूं की 13 किमी पुरानी पाइपें बदलने के लिए डेढ़ करोड़ व्यय किया जा रहा है और 30 लाख से 12 टैंकों का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। कार्यक्रम में संगठनात्मक जिला पालमपुर के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, बीडीसी के अध्यक्ष सुनील मेहता, महामंत्री सुखदेव मसन्द, स्थानीय प्रधान माया देवी, प्रधान रझू सरवन चौधरी, मेहर चन्द, सुभाष धीमान, पीसी पटियाल एसडीएम धीरा विकास जम्वाल, आरएम धर्मशाला पंकज चड्ढा, आरएम नगरोटा बगवां राज कुमार, सहित विभागों के अधिकारी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.