कांगड़ा: कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व सीपीएस रह चुके नीरज भारती अपनी फेसबुक पोस्ट से अक्सर विवादों में बने रहते है. नीरज भारती ने अपनी नई पोस्ट में प्रदेश के मौजूदा विधायकों पर तंज कसा.
हिमाचल में मंत्रियों, विधायकों और पूर्व विधायकों के यात्रा भत्ते बढ़ाने को लेकर भारती ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि दो लाख तनख्वाह होने के बावजूद भी विधायकों का लालच बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने-जाने व घूमने के भत्ते भी मंत्रियों के अलग हैं.
भारती ने फेसबुक पोस्ट में विधायकों और पूर्व विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में होने के चलते इन सभी को बहुत से खर्चे उठाने पड़ते हैं. घर आए लोगों को चाय-पानी भी पूछना पड़ता है. खाना भी खिलाना पड़ता है. कभी किसी जरूरतमंद की अपनी खुद की जेब से भी मदद करनी पड़ती है. कोई बीमार हो या किसी गरीब लड़की की शादी हो उसमें भी मदद करनी पड़ती है.
भारती ने लिखा है कि "मैं जानता हूं बहुत से विधायकों और मेरे साथी पूर्व विधायकों को मेरी बात बुरी लगेगी पर जो सच्चाई है, मैं वही बोल रहा हूं" . उन्होंने कहा कि पूरी उम्र नौकरी करने वाले लोगों को रिटायरमेंट के बाद कोई समस्या न आए और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के बारे में मंत्रियों और विधायकों को सोचना चाहिए और अपने फिजूल खर्चों पर रोक लगानी चाहिए.