कांगड़ा: ज्वालाजी बस स्टैंड और पार्किंग नगर परिषद की अनदेखी का शिकार हो रही है, जिस वजह से बस चालकों, दुकानदारों और पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बस स्टैंड में लंबे समय से गड्ढे पड़े हुए हैं. हैरत की बात है कि सड़क को उखड़े हुए काफी समय हो गया है, लेकिन प्रसाशन ने इस दिशा में कोई भी कार्य करने की पहल नहीं की है. आलम ये है की सड़क पर मेटलिंग करना तो दूर नगर परिषद गड्ढे भरने से भी परहेज कर रहा है.
नगर परिषद की सुस्त कार्यप्रणाली से लोगों में रोष है. लोगों का आरोप है कि नगर परिषद बस अड्डे व पार्किंग से लाखों रुपये कमा रही है.
बावजूद इसके बस स्टैंड में न तो मेटलिंग की जा रही है और न ही गड्ढों को भरा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद ज्वालाजी से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द बस स्टैंड व पर्किंग स्थल को दुरुस्त किया जाए.