ETV Bharat / state

ज्वालाजी बस स्टैंड नगर परिषद की अनदेखी का शिकार, हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 5:53 PM IST

ज्वालाजी बस स्टैंड और पार्किंग नगर परिषद की अनदेखी का शिकार हो रही है, जिस वजह से बस चालकों, दुकानदारों और पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ज्वालाजी बस स्टैंड की खस्ताहालत

कांगड़ा: ज्वालाजी बस स्टैंड और पार्किंग नगर परिषद की अनदेखी का शिकार हो रही है, जिस वजह से बस चालकों, दुकानदारों और पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बस स्टैंड में लंबे समय से गड्ढे पड़े हुए हैं. हैरत की बात है कि सड़क को उखड़े हुए काफी समय हो गया है, लेकिन प्रसाशन ने इस दिशा में कोई भी कार्य करने की पहल नहीं की है. आलम ये है की सड़क पर मेटलिंग करना तो दूर नगर परिषद गड्ढे भरने से भी परहेज कर रहा है.

वीडियो.

नगर परिषद की सुस्त कार्यप्रणाली से लोगों में रोष है. लोगों का आरोप है कि नगर परिषद बस अड्डे व पार्किंग से लाखों रुपये कमा रही है.

बावजूद इसके बस स्टैंड में न तो मेटलिंग की जा रही है और न ही गड्ढों को भरा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद ज्वालाजी से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द बस स्टैंड व पर्किंग स्थल को दुरुस्त किया जाए.

कांगड़ा: ज्वालाजी बस स्टैंड और पार्किंग नगर परिषद की अनदेखी का शिकार हो रही है, जिस वजह से बस चालकों, दुकानदारों और पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बस स्टैंड में लंबे समय से गड्ढे पड़े हुए हैं. हैरत की बात है कि सड़क को उखड़े हुए काफी समय हो गया है, लेकिन प्रसाशन ने इस दिशा में कोई भी कार्य करने की पहल नहीं की है. आलम ये है की सड़क पर मेटलिंग करना तो दूर नगर परिषद गड्ढे भरने से भी परहेज कर रहा है.

वीडियो.

नगर परिषद की सुस्त कार्यप्रणाली से लोगों में रोष है. लोगों का आरोप है कि नगर परिषद बस अड्डे व पार्किंग से लाखों रुपये कमा रही है.

बावजूद इसके बस स्टैंड में न तो मेटलिंग की जा रही है और न ही गड्ढों को भरा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद ज्वालाजी से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द बस स्टैंड व पर्किंग स्थल को दुरुस्त किया जाए.

Intro:नगर परिषद ज्वालाजी की अनदेखी का शिकार हो रही पर्किंग व बस स्टैंड

उबड़ खाबड़ बनी सड़क, मेंटलिंग करना तो दूर पैचवर्क तक का काम नही किया जा रहा
स्थानीय लोगों ने नप के प्रति जताया रोष, आरोप लाखों रूपए इनकम होने के बाबजूद लोगों को नही दी जा रही मूलभूत सुविधाएंBody:
ज्वालामुखी, 20 अक्टूबर (नितेश): ज्वालाजी बस स्टैंड व यहां स्तिथ पार्किंगस नगर परिषद ज्वालाजी की अनदेखी का शिकार हो रही हैं। नगर परिषद के बस स्टैंड व पर्किंग की सड़क की हालत किसी से भी छुपी नही है। रोजाना यहां लोगों को खड्डों व उबड़ खाबड़ सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। हैरत की बात ये है कि सड़क को उखड़े हुए काफी समय हो गया है, लेकिन प्रसाशन ने इस दिशा में कोई भी कार्य करने की पहल नही की है। आलम ये है की सड़क पर मेंटलिंग करना तो दूर परिषद यहां पचेवर्क करने से भी परहेज कर रहा है। नगर परिषद की इस सुस्त कार्यप्रणली पर स्थानीय लोगों ने रोष जताया है, साथ ही आरोप लगाया है कि नगर परिषद इस अड्डे व पर्किंगस से लाखों रुपए की राशि जुटा रहा है, लेकिन स्थानीय व बाहरी राज्यों से आ रहे श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधाएं देने की बात की जाए तो ये न के बराबर है। लोगों का आरोप है कि जब तक विभाग के आगे बार बार कार्य करने को लेकर माथापच्ची न कि जाए तब तक उनके कानों में जु तक नही रेंगती है। स्तानीय लोगों ने नगर परिषद ज्वालाजी से मांग उठाई है कि वह जल्द से जल्द बस स्टैंड व पर्किंग की सड़कों की हालत की सुध ले ताकि इसे जल्द ठीक करबाया जा सके। लोगों का कहना है कि ये सड़कें रोजाना गाड़ियों ओर बसों की आवाजाही के चलते बुरी तरह से उखड़ चुकी है जिसके चलते जहां लोगों के कपड़े और दुकानों में रखा सामान धूल से खराब होता है वहीं बारिश में खड्डों में कीचड़ भर जाने के चलते लोगों को यहां से गुजरते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। Conclusion:बाइट

स्थानीय निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.