धर्मशाला: कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम धर्मशाला सतर्क हो गया है. होम आइसोलेशन की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के साथ लोगों को आगाह करने के लिए नगर निगम की ओर से संक्रमित लोगों के घर के बाहर लाल और हरे रंग के पोस्टर लगाए जाएंगे. साथ ही शहर में सेनिटाइजेशन कार्य को रफ्तार देने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है. वहीं, सेनिटाइजर के छिड़काव के लिए 2 वाहनों की व्यवस्था भी की गई है.
कोरोना संक्रमित के घर के बाहर लगेंगे पोस्टर
नगर निगम धर्मशाला ने कोरोना संक्रमित के घर के बाहर लाल और कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों से आए व्यक्तियों के घर के बाहर हरे रंग का पोस्टर लगाने का फैसला लिया है. धर्मशाला शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना से निपटने के लिए नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर और अन्य पार्षद हरकत में आ गए हैं. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए नगर निगम धर्मशाला क्षेत्र में होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने में जुट गया है.
पोस्टर लगाकर होम आइसोलेशन के बारे में दी जाएगी जानकारी
मेयर ओंकार सिंह नेहरिया ने बताया कि आसपास के लोगों को पोस्टर लगाकर होम आइसोलेशन के बारे में जानकारी देकर सतर्क किया जाएगा. 7 दिन की क्वारंटाइन अवधि के बाद ज्यादा प्रभावित राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा.
क्षेत्रों को लगातार किया जाएगा सेनिटाइज
डिप्टी मेयर सर्व चंद ने बताया कि क्षेत्र के ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को लगातार सेनिटाइज किया जाएगा. सेनिटाइजेशन कार्य के लिए नगर निगम ने 4 टीमों का गठन किया है, जिसमें 2 टीमें सक्रियता से फील्ड में काम कर रही हैं. जरूरत पड़ने पर जल्द ही सेनिटाइजेशन कार्य के लिए बाकि दो टीमों को भी फील्ड में उतार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में बारिश व बर्फबारी से 23 करोड़ से अधिक का नुकसान, विभाग ने तैयार की रिपोर्ट