धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना से बचाव के नियमों को ध्यान में रखते हुए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी की परीक्षा हुई. इसके लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे उम्मीदवार सुबह 11 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंच गए. 12 बजे परीक्षा शुरू हुई और 2 बजे खत्म हुई. किसी भी तरह की नकल की संभावनाओं को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पूरी तैयारी की थी.
दो लाख से ज्यादा युवा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
प्रदेशभर में दो लाख से ज्यादा युवा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खास इंतजाम किए गए थे. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के गेट पर ही हाथों को सेनिटाइज किया जाने के साथ उम्मीदवारों का टेंपरेचर भी चेक हो रहा था.
ये भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख
51 उप मंडलों के तहत 960 परीक्षा केंद्र स्थापित
आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा के लिए सेंटर 50 से 80 किलोमीटर दूर दिए गए. आयोग करीब 1 हजार 869 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. 2.10 लाख आवेदनकर्ताओं को एडमिट कार्ड जारी हुए थे. प्रदेश के 51 उप मंडलों के तहत 960 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. इन परीक्षा केंद्रों में आज परीक्षा हुई.
परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण सुबह सात बजे ही अभ्यर्थी घर से निकल गए थे. रविवार होने के कारण पर्याप्त बस न चलने से उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ा. सुबह ही अभ्यर्थी बस स्टॉप पर बस के इंतजार में खड़े नजर आए.
ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद