धर्मशाला: कांगड़ा घाटी में पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ है. इस साल की बात करें तो 8 माह में 4 लाख से अधिक पर्यटक कांगड़ा की वादियों को निहार चुके हैं. कांगड़ा घाटी की ओर विदेशी पर्यटकों का भी रुझान बढ़ा है. क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. जिला पर्यटन विभाग के अनुसार अब तक विदेशी पर्यटकों की संख्या में इस साल 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
8500 विदेशी पर्यटकों ने किया कांगड़ा भ्रमण: पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साल 2022 में पूरे साल में 4 लाख 10 हजार के करीब पर्यटक आए थे. इनमें से विदेशी पर्यटकों की संख्या 6500 के करीब थी. जबकि इस साल बीते 8 महीनों में 4 लाख से अधिक पर्यटक कांगड़ा भ्रमण कर चुके हैं. इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 8500 के करीब है.
वनडे मैच समेत पैराग्लाइडिंग इवेंट होंगे: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 5 मुकाबले होने हैं. यही नहीं नवंबर माह में पैराग्लाइडिंग गतिविधियां बीड़-बिलिंग और नरवाणा में प्रस्तावित हैं. वहीं धर्मशाला में भी कुछ इवेंट होने की संभावना है. उम्मीद है कि नवंबर-दिसंबर माह में भी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. इस साल पर्यटकों की आमद में इजाफा दर्ज किया गया है. फिलवक्त अभी तक पिछले वर्ष की अपेक्षा टूरिस्ट फलो ज्यादा रिपोर्ट हुआ है.
8 माह में ही 4 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे: जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा विनय धीमान ने कहा जिला कांगड़ा में इस वर्ष पर्यटकों की आमद बढ़ी है. पिछले पूरे साल में 4 लाख से अधिक पर्यटक कांगड़ा आए थे. जबकि इस साल 8 माह में ही 4 लाख से अधिक कांगड़ा आ चुके हैं. विदेशी पर्यटकों की आमद में इस वर्ष 25 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है. अभी वनडे वर्ल्ड कप मैचों सहित पैराग्लाइडिंग इवेंट भी प्रस्तावित हैं. निश्चित तौर पर इस वर्ष पर्यटकों का आंकड़ा बढ़ेगा.