धर्मशाला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को धर्मशाला बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बन रहे स्मार्ट क्लॉस रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तेजी से काम करे, जिससे समय सीमा में प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सकें. धर्मशाला बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल को स्मार्ट स्कूल के रूप में चयनित किया गया है, जिसके लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दिया गया है. इसमें स्मार्ट तकनीक से बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद की भी आधुनिक व्यवस्था होगी.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी से एजुकेशन का फायदा होगा और शहर की स्मार्टनेस व ब्यूटीफिकेशन भी बढ़ेगी. धर्मशाला में स्मार्ट सिटी, हिमुडा, टीसीपी और कोऑपरेटिव विभाग के साथ बैठक और केसीसी बैंक की भी जानकारी ली जाएगी. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा में हम हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं.
इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को बेस्ट सीएम का अवार्ड दिया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.राजीव बिंदल द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्टर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: अनलॉक-4 में छात्रों को बड़ी छूट, दूसरे राज्यों में जाने के लिए पंजीकरण की जरूरत नहीं
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर दौरे पर वन मंत्री राकेश पठानिया, लंबित आपराधिक मामलों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश