धर्मशाला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी (Minister Sarveen Choudhary) ने धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में शुक्रवार को हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी (Himachal Day program in Dharamsala) भी ली. इस अवसर पर मंत्री सरवीण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी के ठीक 8 माह बाद 15 अप्रैल 1948 को हमारा यह खूबसूरत पहाड़ी प्रदेश 30 छोटी-बड़ी पहाड़ी रियासतों के विलय से केंद्र शासित चीफ कमिश्नर प्रोविंस के रूप में अस्तित्व में आया था.
उन्होंने कहा कि यह दिवस हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों, वीर जवानों की शौर्यगाथा और राज्य को निरंतर विकास पथ पर आगे ले जाने में प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत का पर्व है. उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के बाद हिमाचल प्रदेश ने विकास की राह पर तेजी से अपने कदम आगे बढ़ाए और आज यह प्रदेश केवल पहाड़ी राज्यों ही नहीं, बल्कि देश के अन्य बड़े राज्यों के लिए भी विकास का मॉडल बना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पहली ही मंत्रिमंडल की बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की. जिसे अब घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Prime Minister Ujjwala Yojana) का लाभ उठाने से वंचित रहे प्रदेश के पात्र परिवारों के लिए हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की. योजना के अंतर्गत प्रदेश के 3 लाख 25 हजार परिवारों और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1 लाख 37 हजार परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन सहित तीन सिलेंडर निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस वित्त वर्ष से इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को एक और अतिरिक्त निःशुल्क सिलेंडर प्रदान करने का निर्णय भी लिया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश भी एलईडी के माध्यम से पुलिस ग्राउंड में प्रसारित किया गया.
ये भी पढ़ें: चुनावी साल में लिए जाते हैं ऐसे ही फैसले, बिक्रम ठाकुर ने किया CM जयराम के फैसलों का स्वागत