धर्मशाला: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने गुरुवार को धर्मशाला परिधि गृह में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले राशन की गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाए व समय-समय पर गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिए जाएं.
इस दौरान उन्होंने जिला में खाद्य सामग्री की उपलब्धता का भी ब्योरा लिया. उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए. उन्होंने कहा कि जिला में जहां थोक गोदाम निजी भवनों में चल रहें है. उन स्थानों पर गोदाम निर्माण हेतू भूमि का चयन अमल में लाया जाएगा.
खुले बाजार में भी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता जमाखोरी व मुनाफाखोरी पर विशेष नजर रखी जाए और अनियमितताएं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए.