धर्मशाला: जिला कांगड़ा में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मेगा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी किसी आपदा के समय बेहतर प्रबंधन के लिए प्रशासन की तैयारियों एवं क्षमता का आंकलन करना और प्रबंधों एवं व्यवस्था में कमियों का पता लगाकर विश्लेषण एवं सुधार करना था.
जिला प्रशासन की मानें तो अभ्यास के दौरान सामने आई कमियों को सुधारा किया जाएगा, ताकि ऐसी किसी भी स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सके. इस दौरान सामने आई कमियों को भी नोट किया गया. मॉकड्रिल में सेना की भी मदद ली गई और सेना की ओर से इस अभ्यास की निगरानी के लिए एक अधिकारी तैनात किया गया था. यह अभ्यास एक काल्पनिक घटना को आधार बनाकर किया गया.
एडीसी जिला कांगड़ा राघव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश स्तर पर मॉकड्रिल हुई है, भूकंप आपदा को लेकर अभ्यास किया गया कि अगर मंडी के सुंदरनगर में 8 रिएक्टर तीव्रता का भूकंप आता है और इसका असर जिला कांगड़ा में भी नजर आता है, तो कैसे जिला व उपमंडल स्तर पर रिस्पांड किया जाएगा.