धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला के तहत आने वाले लोगों को सीवरेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम आयुक्त ने शहर के विभिन्न विभागों आईपीएच, लोकनिर्माण विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बारिश का मौसम शुरू आते ही नगर निगम के गंदे नाले गंदगी से लबालब है. ऐसे में नगर निगम ने 20 दिनों में नगर निगम के दायरे में आने वाले सभी छोटे-बड़े गंदे नालों की सफाई कराने का निर्णय लिया है. साथ ही आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामने आया कि लोगों को अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं हो रही हैं.
संदीप कदम ने बताया की जब भी लोग मिलते है, तो स्ट्रीट लाइटों के खराब होने व आईपीएच विभाग की पेयजल पाइपों की खराबी व सीवरेज की शिकायतें बताते है. उन्होंने बताया कि नगर निगम ने बिजली विभाग व आईपीएच विभाग से एक-एक कर्मचारी को नगर निगम की टीमों के साथ जोड़ने का निर्णय लिया है, ताकि शहर की स्ट्रीट लाइटों व पानी की पाइपों से होने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके.