धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की प्रस्तावित बैठक 17 फरवरी से 19 फरवरी तक धर्मशाला में होगी. इस बैठक को लेकर सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक सर्किट हाउस धर्मशाला में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश बीजेपी महामंत्री त्रिलोक कपूर ने की. इस बैठक में वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे.
कार्यकर्ताओं से तैयारियां पूर्ण करने का आग्रह
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए त्रिलोक कपूर ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह इस बैठक का सफल आयोजन करने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ले. इसके अलावा त्रिलोक कपूर ने पार्टी की संचालन समितियों के सदस्यों से विचार-विमर्श किया. इन संचालन समितियों में आवास, यातायात, स्वास्थ्य, सफाई, मीडिया और सोशल मीडिया की समितियां प्रमुख हैं.
बैठक में यह रहे मौजूद
इस बैठक में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज, जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण नाग, प्रदेश भाजपा सचिव वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता नारायण ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष मेश बराड़, जिला कांगड़ा के चारों मंडलों के अध्यक्ष प्रदेश भाजपा महिला सचिव श्रीमती गायत्री कपूर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजू रस्तोगी व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे. बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने विचार त्रिलोक कपूर जी से सांझा किए.
ये भी पढ़ें: वित्तीय मोर्चे पर राहत, अब साल में 7000 करोड़ का लोन ले सकेगी हिमाचल सरकार