ज्वालामुखी: मान सिंह राणा के कंधों पर ज्वालाजी भाजपा मंडल के अध्य्क्ष पद की कमान सौंपी गई है. सगठनात्मक प्रदेश चुनाव अधिकारी रामस्वरूप शर्मा ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. प्रदेश नेतृत्व से व्यापक विचार-विमर्श कर मान सिंह राणा को ज्वालामुखी मंडल का अध्य्क्ष बनाया गया है.
प्रेस बयान में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा है कि 70 मंडलों के सगठनात्मक चुनाव सम्पन्न हो गए है और शेष बच्चे मंडलों में भी चुनाव जल्द ही सम्पन्न हो जाएंगे. इधर ज्वालाजी में भाजपा मंडल के अध्य्क्ष पद की ताजपोशी हो गई है. इसका प्रचार सोशल मीडिया में खूब हो रहा है. मान सिंह राणा को भाजपा मंडल का अध्य्क्ष बनने की बात का पता सोशल मीडिया में हो रहे प्रचार से ही पता चला, इसका खुलासा उन्होंने खुद मीडिया से बातचीत में किया है.
उन्होंने बताया की उन्हें खुद इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्हें ज्वालाजी भाजपा मंडल का अध्य्क्ष बनाया गया है. मान सिंह राणा ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह इसे बखूभी निभाएंगे, साथ ही इस बीच वह सभी कार्यकर्ताओं को एकसाथ लेकर चलेंगे. बता दे कि बीते 10 नवम्बर को हुई बैठक के दौरान ज्वालामुखी भाजपा मण्डल चुनाव अधर में लटक गया था. इस बीच एक ही दिन में तीन जगह हुई बैठक भी बेनतीजा साबित हुई थी और अध्य्क्ष पद पर कोई फैसला नहीं हो पाया था.
आलम ये था कि एक गुट दूसरे पर भारी पड़ता नजर आ रहा था. बैठक के दौरान भाजपा दो धड़ों में बंट गयी थी और इसे लेकर काफी हाई बोल्टेज ड्रामा बैठक में देखने को मिला था. इस दौरान एक बैठक ज्वालाजी तो दूसरी बैठक खुंडिया में चली थी. इन बैठकों के बाद एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा था कि बीते दिनों एक वायरल हुए पत्र बम्ब से भाजपा दो फाड़ हो गई है.
बताया जा रहा है कि इस बीच राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला के मार्गदर्शन में सभी ने निर्णय लिया था कि चुनाव कार्यवाही के दौरान 84 पोलिंग बूथों के प्रधानों के हस्ताक्षर व डाले गए प्रस्ताव की कापियां करवाकर प्रदेश चुनाव प्रभारी सांसद राम स्वरूप शर्मा, चुनाव सह प्रभारी डा. राजीव भारद्वाज, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती को भेजी जाएंगी, साथ ही उनसे मिलकर पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ताओं की तरह न्याय की मांग की जाएगी. बताया जा रहा है की इस बीच तीन नाम आगे भेजे गए थे, जिनमें से एक नाम पर मुहर लगाने की बात कही गई थी. इसके बाद मान सिंह राणा के नाम पर सगठनात्मक प्रदेश चुनाव अधिकारी रामस्वरूप शर्मा ने मुहर लगाई है.