ETV Bharat / state

नगर परिषद व नगर पंचायत की सीटों के लिए लॉटरी ड्रा निकाला, यहां जानें आरक्षित-सामान्य वार्डों की सूची

धर्मशाला स्थित जिलाधीश कार्यालय में गुरुवार को जिला की नगर परिषदों और नगर पंचायतों की सीटों के आरक्षण के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाला गया. लॉटरी ड्रॉ प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की गई. इस दौरान नगर परिषद कांगड़ा, नगरोटा बगवां, पालमपुर, ज्वालामुखी, देहरा और नूरपुर और नगर पंचायत ज्वाली, बैजनाथ-पपरोला के सदस्यों की सीटों के आरक्षण के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाले गए.

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:44 PM IST

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित जिलाधीश कार्यालय में गुरुवार को जिला की नगर परिषदों और नगर पंचायतों की सीटों के आरक्षण के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाला गया. लॉटरी ड्रॉ प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की गई. इस दौरान नगर परिषद कांगड़ा, नगरोटा बगवां, पालमपुर, ज्वालामुखी, देहरा और नूरपुर और नगर पंचायत ज्वाली, बैजनाथ-पपरोला के सदस्यों की सीटों के आरक्षण के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाले गए.

नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के तीन प्रमुख व्यक्तियों और राज्य सरकार के तीन राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में ड्रॉ निकाले गए. इस दौरान डीसी कांगड़ा ने कहा कि लॉटरी ड्रॉ की वीडियोग्राफी की गई है और इस प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता अपनाई गई है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला कांगड़ा की आठ नगर परिषदों व नगर पंचायतों का आरक्षण रोस्टर लोगों के समक्ष वीडियोग्राफी से संपन्न किया गया. नगर परिषद और नगर परिषद के वार्डों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. शाहपुर नगर पंचायत की घोषणा हुई है, लेकिन इसकी गेजेट नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है.

वीडियो

नगर निगम धर्मशाला का आरक्षण रोस्टर भी 30 अगस्त से पहले निकाल दिया जाएगा. आरक्षण रोस्टर को लेकर अभी तक कोई आपत्ति या सुझाव नहीं आया है.

आरक्षित-सामान्य वार्डों की सूची इस तरह रहेगी.

नगर परिषद देहरा

नगर परिषद् देहरा में वार्ड नंबर-1 राजगढ़ (सामान्य), वार्ड नंबर-2 अरमपुरी (एससी), वार्ड नंबर-3 हनुमान मंदिर (सामान्य), वार्ड नंबर-4 गायत्री मंदिर (एससी महिला), वार्ड नंबर-5 डंडेया दा पीपल (महिला), वार्ड नंबर-6 शिव मंदिर (महिला) और वार्ड नंबर-7 कंजूपीर (सामान्य).

ज्वालामुखी नगर परिषद

ज्वालामुखी नगर परिषद में वार्ड नंबर-1 देवी तालाब (एससी महिला), वार्ड नंबर-2 अर्जुन नागा (सामान्य), वार्ड नंबर-3 मालीवाड़ा मोहल्ला (सामान्य), वार्ड नंबर-4 गीता भवन (महिला), वार्ड नंबर-5 गणेश कालोनी (महिला), वार्ड नंबर-6 अष्टभुजा (सामान्य) और वार्ड नंबर-7 इंदिरा कॉलोनी (महिला).

नगर परिषद पालमपुर

नगर परिषद् पालमपुर में वार्ड नंबर-1 जंगलात (सामान्य), वार्ड नंबर-2 विद्यार्थियां (सामान्य), वार्ड नंबर-3 आर्य समाज (एससी आरक्षित), वार्ड नंबर-4 अस्पताल क्षेत्र (एससी महिला), वार्ड नंबर-5 गांधी पार्क (महिला), वार्ड नंबर-6 सरोवर लेन (सामान्य) और वार्ड नंबर-7 ओद्यौगिक क्षेत्र (महिला).

नूरपुर नगर परिषद

नूरपुर नगर परिषद् में वार्ड नंबर-1 चौगान (महिला), वार्ड नंबर-2 अप्पर चौगान (सामान्य), वार्ड नंबर-3 झरोली (सामान्य), वार्ड नंबर-4 रामपुरी (महिला), वार्ड नंबर-5 गोलु अथियां (एससी महिला), वार्ड नंबर-6 ककरोला मंडी अतर सिंह (महिला), वार्ड नंबर-7 नियाजपुर जसालटा (सामान्य), वार्ड नंबर-8 बीटीसी (सामान्य) और वार्ड नंबर-9 नियाजपुर पश्चिम (सामान्य).

नगरोटा बगवां नगर परिषद

नगरोटा बगवां नगर परिषद् में वार्ड नंबर-1 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (सामान्य), वार्ड नंबर-2 दीवान बाग (महिला एससी), वार्ड नंबर-3 नारदा शारदा मंदिर (सामान्य), वार्ड नंबर-4 रेलवे स्टेशन (महिला), वार्ड नंबर-5 अस्पताल (सामान्य), वार्ड नंबर-6 सरोत्री (महिला) और वार्ड नंबर-7 राधा कृष्ण मंदिर (सामान्य).

कांगड़ा नगर परिषद

कांगड़ा नगर परिषद में वार्ड नंबर-1 महात्मा गांधी मेमोरियल लाईब्रेरी (महिला), वार्ड नंबर-2 लाभेश्वर महादेव (सामान्य), वार्ड नंबर-3 उजाडी महोदव (सामान्य), वार्ड नंबर-4 गुप्त गंगा (महिला), वार्ड नंबर-5 मिशन (महिला), वार्ड नंबर-6 शक्ति गली (एससी महिला), वार्ड नंबर-7 बज्रेश्वरी माता मंदिर (सामान्य), वार्ड नंबर-8 आर्य समाज (सामान्य) और वार्ड नंबर-9 तहसील (सामान्य).

नगर पंचायत ज्वाली

नगर पंचायत ज्वाली में वार्ड नंबर-1 भनेई (सामान्य), वार्ड नंबर-2 मक्राहन (महिला), वार्ड नंबर-3 लब (सामान्य), वार्ड नंबर-4 केहरियां(1) (एससी महिला), वार्ड नंबर-5 केहरियां(2) (महिला), वार्ड नंबर-6 ज्वाली(1) (महिला), वार्ड नंबर-7 ज्वाली(2) (सामान्य), वार्ड नंबर-8 ज्वाली(3) (एससी) और वार्ड नंबर-9 धान (सामान्य).

नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला

नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला में वार्ड नंबर-1 कस्बा बैजनाथ (महिला), वार्ड नंबर-2 बैजनाथ(1) (एससी), वार्ड नंबर-3 बैजनाथ(2) (सामान्य), वार्ड नंबर-4 गिरथोली (सामान्य), वार्ड नंबर-5 पतेहड़ (एससी), वार्ड नंबर-6 उस्तेहड (सामान्य), वार्ड नंबर-7 कस्बा पपरोला(1) (सामान्य), वार्ड नंबर-8 कस्बा पपरोला(2) (महिला), वार्ड नंबर-9 कोठी (महिला एससी), वार्ड नंबर-10 पपरोला (महिला) और वार्ड नंबर-11 पपरोला खास (महिला).

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित जिलाधीश कार्यालय में गुरुवार को जिला की नगर परिषदों और नगर पंचायतों की सीटों के आरक्षण के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाला गया. लॉटरी ड्रॉ प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की गई. इस दौरान नगर परिषद कांगड़ा, नगरोटा बगवां, पालमपुर, ज्वालामुखी, देहरा और नूरपुर और नगर पंचायत ज्वाली, बैजनाथ-पपरोला के सदस्यों की सीटों के आरक्षण के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाले गए.

नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के तीन प्रमुख व्यक्तियों और राज्य सरकार के तीन राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में ड्रॉ निकाले गए. इस दौरान डीसी कांगड़ा ने कहा कि लॉटरी ड्रॉ की वीडियोग्राफी की गई है और इस प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता अपनाई गई है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला कांगड़ा की आठ नगर परिषदों व नगर पंचायतों का आरक्षण रोस्टर लोगों के समक्ष वीडियोग्राफी से संपन्न किया गया. नगर परिषद और नगर परिषद के वार्डों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. शाहपुर नगर पंचायत की घोषणा हुई है, लेकिन इसकी गेजेट नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है.

वीडियो

नगर निगम धर्मशाला का आरक्षण रोस्टर भी 30 अगस्त से पहले निकाल दिया जाएगा. आरक्षण रोस्टर को लेकर अभी तक कोई आपत्ति या सुझाव नहीं आया है.

आरक्षित-सामान्य वार्डों की सूची इस तरह रहेगी.

नगर परिषद देहरा

नगर परिषद् देहरा में वार्ड नंबर-1 राजगढ़ (सामान्य), वार्ड नंबर-2 अरमपुरी (एससी), वार्ड नंबर-3 हनुमान मंदिर (सामान्य), वार्ड नंबर-4 गायत्री मंदिर (एससी महिला), वार्ड नंबर-5 डंडेया दा पीपल (महिला), वार्ड नंबर-6 शिव मंदिर (महिला) और वार्ड नंबर-7 कंजूपीर (सामान्य).

ज्वालामुखी नगर परिषद

ज्वालामुखी नगर परिषद में वार्ड नंबर-1 देवी तालाब (एससी महिला), वार्ड नंबर-2 अर्जुन नागा (सामान्य), वार्ड नंबर-3 मालीवाड़ा मोहल्ला (सामान्य), वार्ड नंबर-4 गीता भवन (महिला), वार्ड नंबर-5 गणेश कालोनी (महिला), वार्ड नंबर-6 अष्टभुजा (सामान्य) और वार्ड नंबर-7 इंदिरा कॉलोनी (महिला).

नगर परिषद पालमपुर

नगर परिषद् पालमपुर में वार्ड नंबर-1 जंगलात (सामान्य), वार्ड नंबर-2 विद्यार्थियां (सामान्य), वार्ड नंबर-3 आर्य समाज (एससी आरक्षित), वार्ड नंबर-4 अस्पताल क्षेत्र (एससी महिला), वार्ड नंबर-5 गांधी पार्क (महिला), वार्ड नंबर-6 सरोवर लेन (सामान्य) और वार्ड नंबर-7 ओद्यौगिक क्षेत्र (महिला).

नूरपुर नगर परिषद

नूरपुर नगर परिषद् में वार्ड नंबर-1 चौगान (महिला), वार्ड नंबर-2 अप्पर चौगान (सामान्य), वार्ड नंबर-3 झरोली (सामान्य), वार्ड नंबर-4 रामपुरी (महिला), वार्ड नंबर-5 गोलु अथियां (एससी महिला), वार्ड नंबर-6 ककरोला मंडी अतर सिंह (महिला), वार्ड नंबर-7 नियाजपुर जसालटा (सामान्य), वार्ड नंबर-8 बीटीसी (सामान्य) और वार्ड नंबर-9 नियाजपुर पश्चिम (सामान्य).

नगरोटा बगवां नगर परिषद

नगरोटा बगवां नगर परिषद् में वार्ड नंबर-1 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (सामान्य), वार्ड नंबर-2 दीवान बाग (महिला एससी), वार्ड नंबर-3 नारदा शारदा मंदिर (सामान्य), वार्ड नंबर-4 रेलवे स्टेशन (महिला), वार्ड नंबर-5 अस्पताल (सामान्य), वार्ड नंबर-6 सरोत्री (महिला) और वार्ड नंबर-7 राधा कृष्ण मंदिर (सामान्य).

कांगड़ा नगर परिषद

कांगड़ा नगर परिषद में वार्ड नंबर-1 महात्मा गांधी मेमोरियल लाईब्रेरी (महिला), वार्ड नंबर-2 लाभेश्वर महादेव (सामान्य), वार्ड नंबर-3 उजाडी महोदव (सामान्य), वार्ड नंबर-4 गुप्त गंगा (महिला), वार्ड नंबर-5 मिशन (महिला), वार्ड नंबर-6 शक्ति गली (एससी महिला), वार्ड नंबर-7 बज्रेश्वरी माता मंदिर (सामान्य), वार्ड नंबर-8 आर्य समाज (सामान्य) और वार्ड नंबर-9 तहसील (सामान्य).

नगर पंचायत ज्वाली

नगर पंचायत ज्वाली में वार्ड नंबर-1 भनेई (सामान्य), वार्ड नंबर-2 मक्राहन (महिला), वार्ड नंबर-3 लब (सामान्य), वार्ड नंबर-4 केहरियां(1) (एससी महिला), वार्ड नंबर-5 केहरियां(2) (महिला), वार्ड नंबर-6 ज्वाली(1) (महिला), वार्ड नंबर-7 ज्वाली(2) (सामान्य), वार्ड नंबर-8 ज्वाली(3) (एससी) और वार्ड नंबर-9 धान (सामान्य).

नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला

नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला में वार्ड नंबर-1 कस्बा बैजनाथ (महिला), वार्ड नंबर-2 बैजनाथ(1) (एससी), वार्ड नंबर-3 बैजनाथ(2) (सामान्य), वार्ड नंबर-4 गिरथोली (सामान्य), वार्ड नंबर-5 पतेहड़ (एससी), वार्ड नंबर-6 उस्तेहड (सामान्य), वार्ड नंबर-7 कस्बा पपरोला(1) (सामान्य), वार्ड नंबर-8 कस्बा पपरोला(2) (महिला), वार्ड नंबर-9 कोठी (महिला एससी), वार्ड नंबर-10 पपरोला (महिला) और वार्ड नंबर-11 पपरोला खास (महिला).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.