ETV Bharat / state

KANGRA: 3 साल से बंद पड़ी कोटला से दिल्ली बस सेवा बहाल, साथ लगते चंगर इलाकों में खुशी का माहौल - 3 साल से बंद पड़ी कोटला से दिल्ली बस सेवा

कांगड़ा जिले के अंतर्गत कोटला से दिल्ली बस सेवा 3 सालों से बंद पड़ी थी. जो कि अब जाकर शुरू कर दी गई है. शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने हारचक्कियां से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोटला से दिल्ली बस सेवा बहाल होने से चंगर इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है.

Kotla to Delhi bus service restart in Kangra
3 साल से बंद पड़ी कोटला से दिल्ली बस सेवा बहाल
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 10:03 AM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में बीते 3 सालों से कोटला से दिल्ली के लिए बस सेवा बंद पड़ी थी. अब ये बस सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है. शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने हारचक्कियां से हरी झंडी दिखा कर बस को दोबारा शुरू किया है. वहीं, दोबारा बस सेवा शुरू होने से लोगों में भी खुशी का माहौल है, खासकर कोटला सहित चंगर इलाके के लोगों ने इससे राहत की सांस ली है. क्योंकि पूर्व में बस सेवा बंद पड़ जाने से कोटला, चंगर इलाके और चंबा की 30 पंचायतों के लोगों को रोजाना दिक्कतों से रूबरू होना पड़ रहा था.

वहीं, अब बस सेवा शुरु होने से लोगों में खुशी का माहौल है. बता दें कि कोटला से दिल्ली बस सेवा की सुविधा चंबा जिले के भटियात की दो पंचायतें, ज्वाली उपमंडल की 16 पंचायतें, शाहपुर की 5, कांगड़ा की 6 पंचायतों को मिलेगी. ये बस शाम को कोटला से होते हुए 32 मील, लंज, रानीताल होते हुए जाएगी. गौरतलब है कि कोटला क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा बीबीएन क्षेत्र में काम करते हैं. इसके अलावा पीजीआई चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी या दिल्ली आदि में जाने वाले लोगों को नूरपुर से या अन्य जगहों से बस लेनी पड़ती थी. जिसके साथ समय पर पैसा दोनों ही ज्यादा खर्च होते थे.

वहीं, बस सेवा बहला होने की खुशी में चंगर इलाके की पंचायत मनेई व लंज में स्वागत कार्यक्रम किए गए. कार्यक्रम में शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार और शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया का शुक्रिया अदा किया.

ये भी पढे़ं: समर सीजन में कांगड़ा एयरपोर्ट पर बढ़ी फ्लाइट की आवाजाही, कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन को लगे पंख

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में बीते 3 सालों से कोटला से दिल्ली के लिए बस सेवा बंद पड़ी थी. अब ये बस सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है. शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने हारचक्कियां से हरी झंडी दिखा कर बस को दोबारा शुरू किया है. वहीं, दोबारा बस सेवा शुरू होने से लोगों में भी खुशी का माहौल है, खासकर कोटला सहित चंगर इलाके के लोगों ने इससे राहत की सांस ली है. क्योंकि पूर्व में बस सेवा बंद पड़ जाने से कोटला, चंगर इलाके और चंबा की 30 पंचायतों के लोगों को रोजाना दिक्कतों से रूबरू होना पड़ रहा था.

वहीं, अब बस सेवा शुरु होने से लोगों में खुशी का माहौल है. बता दें कि कोटला से दिल्ली बस सेवा की सुविधा चंबा जिले के भटियात की दो पंचायतें, ज्वाली उपमंडल की 16 पंचायतें, शाहपुर की 5, कांगड़ा की 6 पंचायतों को मिलेगी. ये बस शाम को कोटला से होते हुए 32 मील, लंज, रानीताल होते हुए जाएगी. गौरतलब है कि कोटला क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा बीबीएन क्षेत्र में काम करते हैं. इसके अलावा पीजीआई चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी या दिल्ली आदि में जाने वाले लोगों को नूरपुर से या अन्य जगहों से बस लेनी पड़ती थी. जिसके साथ समय पर पैसा दोनों ही ज्यादा खर्च होते थे.

वहीं, बस सेवा बहला होने की खुशी में चंगर इलाके की पंचायत मनेई व लंज में स्वागत कार्यक्रम किए गए. कार्यक्रम में शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार और शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया का शुक्रिया अदा किया.

ये भी पढे़ं: समर सीजन में कांगड़ा एयरपोर्ट पर बढ़ी फ्लाइट की आवाजाही, कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन को लगे पंख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.