धर्मशाला: हाईटेक होते युग के साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस भी समय-समय पर खुद को अपग्रेड कर रही है. इसी कड़ी में अब कांगड़ा पुलिस भी अपनी टीम में टेक्नोलॉजी को शामिल कर रही है. हाल ही में कांगड़ा पुलिस के खेमे में दो ड्रोन शामिल हुए हैं. जो कि कांगड़ा जैसे बड़े, पहाड़ी और दुर्गम जिले में नजर बनाए रखने के लिए पुलिस की मदद करेंगे. जीपीएस और हाईटेक सुविधाओं से लैस इन ड्रोन का इस्तेमाल कांगड़ा पुलिस उन जगहों तक पहुंचने के लिए कर सकेगी, जहां मैनुअली पहुंचना पुलिस के लिए मुश्किल होता है.
वर्ल्ड कप मैच में भी होगा ड्रोन का इस्तेमाल: एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस महीने होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबलों के दौरान सिक्योरिटी और ट्रैफिक पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. ड्रोन के जरिए हर प्रकार की एक्टिविटी की मॉनिटरिंग आसान होती है. कांगड़ा पुलिस के पास मौजूदा समय में 4 ड्रोन हैं. ऐसे में मैचों के दौरान सिक्योरिटी के साथ ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए भी ड्रोन की सहायता ली जाएगी.
हाईटेक ड्रोन से पुलिस का काम होगा आसान: इन 2 हाईटेक ड्रोन के खेमे में शामिल होने से कांगड़ा पुलिस को काफी मजबूती प्रदान होगी. इससे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर या फिर घाटी के दुर्गम स्थानों पर निगरानी रख पाना पुलिस के लिए बेहद आसान हो जाएगा. जबकि इससे पहले इन कामों को अंजाम देने में पुलिस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कांगड़ा पुलिस का कहना है कि कांगड़ा घूमने आए लोग और धर्मशाला के ट्रैकिंग क्षेत्रों में सैलानी कई बार अचानक लापता हो जाते हैं. घने जंगलों और संकीर्ण रास्तों के कारण जिनका फिर कई बार कई दिनों तक पुलिस को सुराग भी नहीं मिल पाता है. ऐसे मामलों में ये ड्रोन काफी मददगार सिद्ध होने वाले हैं.
हर गतिविधि पर नजर रखने में होगी आसानी: एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि इन हाईटेक ड्रोन के जरिए पुलिस को कई गतिविधियों पर नजर बनाए रखने में मदद होगी. उन्होंने बताया कि हाल ही में धर्मशाला में बड़े स्तर पर हुई मैराथन को उन्होंने इसी ड्रोन के जरिए कवर किया. वहीं, आपदा क्षेत्रों में भी ये ड्रोन पुलिस के लिए मददगार साबित होंगे. एएसपी ने कहा कि आने वाले समय में पुलिस इन ड्रोन की मदद से उन कामों को भी आसानी से कर पाएगी जो काम मैनुअली करना काफी मुश्किल भरा होता है. ये ड्रोन बेहद कॉस्टली और हाई टेक्नीक से लैस हैं.