कांगड़ा: जिला मुख्यालय धर्मशाला के सदर थाने में कुछ दिनों पहले एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें तकरीबन 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत गई थी. पिछले दिनों पुलिस ने इस पर करवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. वही, मामले में कांगड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा सदर थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब एक महीने में ही 65 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था. उन्होंने कहा जिस व्यक्ति का यह अकाउंट था, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद सदर थाना के एसएचओ सुरिंदर कुमार और उनकी टीम ने इस मामले पर तफ्तीश करते हुए जिला कांगड़ा के विभिन्न जगहों पर रेड की गई, जिसमें बैजनाथ के पपरोला से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति पपरोला के ही रहने वाले है. इस रेड में पुलिस को दस लैपटॉप, एक सीपीयू, एक हार्ड डिस्क, 6 मोबाइल और 34 बैंक पासबुक, 27 चेक बुक, 24 एटीएम कार्ड और 20 सिमकार्ड इन आरोपियों के घर से पुलिस ने बरामद किए हैं. जांच को देखते हुए पुलिस ने और जानकारी इकठ्ठी की और दूरी रेड पंजाब के मोहाली में कई गई, जिसमें 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया यह लोग यूपी और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा की गई इस रेड में तीन लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, 10 एटीएम कार्ड, 13 सिमकार्ड, एक जियो फाइबर नेट का कनेक्शन, एक पासपोर्ट, 7 आधार कार्ड, 8 पेन कार्ड और तीन वोटर कार्ड बरामद हुए हैं.
शालिनी अग्निहोत्री ने बताया इस धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपियों को जिला मुख्यालय धर्मशाला लाया गया है. इनको कोर्ट में पेश करके इनका पुलिस रिमांड लिया जा रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक 13 लेपटॉप, 38 मोबाइल फोन , 34 एटीएम कार्ड व 33 सिमकार्ड पुलिस ने कब्जे में लिए हैं. यह मामले ऑनलाइन बैटिंग और साइबर क्राइम से संबंधित पाया जा रहा है.अभी तक इस मामले में 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक कि जांच में कुछ और लोगों के नाम भी पुलिस के पास आये हैं, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जल्द ही बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Shimla News: टैक्सी यूनियन के दो गुटों में मारपीट, ऑकलैंड टेलर के पास स्थिति तनावपूर्ण!