ETV Bharat / state

15 अप्रैल से शुरू हो सकती है हवाई सेवा, DC कांगड़ा लेंगे अंतिम फैसला

एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने बताया कि 15 अप्रैल को हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं. लिहाजा इसी को लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई.

kangra - delhi flight
कांगड़ा-दिल्ली हवाई सेवा
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:52 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:03 AM IST

धर्मशाला :15 अप्रैल से सम्भावित तौर पर शुरू होने वाली कांगड़ा-दिल्ली हवाई सेवा को लेकर प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन ने इस सम्बंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी कांगड़ा के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

इस बारे अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने बताया कि 15 अप्रैल को हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं. लिहाजा इसी को लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. उन्होंने बताया की कर्फ्यू के बाद हवाई सेवाएं जारी रहेंगी या नहीं इस पर अंतिम फैसला उपायुक्त कांगड़ा द्वारा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर हवाई सेवा शुरू की जाती हैं तो यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के साथ उन्हें सेल्फ क्वॉरेंटाइन करने की हिदायत दी जाएगी.

वीडियो

एयरपोर्ट पर आने वाली यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी तैयार किया जाएगा. वही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी पालना एयरपोर्ट में की जाएगी. इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट में तैनात स्टाफ को भी आने जाने के लिए कांगड़ा प्रशासन पास उपलब्ध करवाएगा. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट में तैनात स्टाफ को पीपीई किट पहनना भी अनिवार्य की जाएगी.

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को लॉक डाउन खत्म हो रहा है जिस कारण 15 अप्रैल के बाद हवाई टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है. यदि 15 अप्रैल से हवाई सेवा शुरू नहीं होती तो ऐसी स्थिति में टिकटों की राशि वापस लौटाई जाएगी.

धर्मशाला :15 अप्रैल से सम्भावित तौर पर शुरू होने वाली कांगड़ा-दिल्ली हवाई सेवा को लेकर प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन ने इस सम्बंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी कांगड़ा के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

इस बारे अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने बताया कि 15 अप्रैल को हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं. लिहाजा इसी को लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. उन्होंने बताया की कर्फ्यू के बाद हवाई सेवाएं जारी रहेंगी या नहीं इस पर अंतिम फैसला उपायुक्त कांगड़ा द्वारा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर हवाई सेवा शुरू की जाती हैं तो यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के साथ उन्हें सेल्फ क्वॉरेंटाइन करने की हिदायत दी जाएगी.

वीडियो

एयरपोर्ट पर आने वाली यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी तैयार किया जाएगा. वही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी पालना एयरपोर्ट में की जाएगी. इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट में तैनात स्टाफ को भी आने जाने के लिए कांगड़ा प्रशासन पास उपलब्ध करवाएगा. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट में तैनात स्टाफ को पीपीई किट पहनना भी अनिवार्य की जाएगी.

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को लॉक डाउन खत्म हो रहा है जिस कारण 15 अप्रैल के बाद हवाई टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है. यदि 15 अप्रैल से हवाई सेवा शुरू नहीं होती तो ऐसी स्थिति में टिकटों की राशि वापस लौटाई जाएगी.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.