ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में तीन लोग बिना परमिशन व परमिट के प्रवेश कर गए. तीनों ने अपनी जानकारी प्रशासन से भी छिपाई. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 188,189, 269 और 270 के तहत मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार इनमें से 2 लोग जिला ऊना से ज्वालामुखी के साथ लगते क्षेत्र रजोल अपने घर पहुंचे हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति देर रात अपनी निजी कार से बिना परमिट के बिलासपुर में स्थित अपने घर जा रहा था. बोहन चौक के पास पुलिस ने गाड़ी रोककर उसके खिलाफ सरकारी आदेशों की अवहेलना का मामला दर्ज किया.
डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है. तिलक राज ने बताया कि रजोल के दोनों व्यक्ति मंगलवार को ही यहां पहुंचे हैं. इस बीच जिला ऊना से पैदल आने के बाद इन दोनों ने अपनी जानकारी छिपा कर रखी, जिस पर पुलिस ने ये कार्रवाई अमल में लाई है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा कि बहुत से लोग यहां पहुंचने के बाद अपनी जानकारियां छिपा रहे हैं. इन पर पुलिस प्रशासन अब कई धाराओं के तहत मामले दर्ज करेगा. यही नहीं ऐसे लोगों को क्वारंटाइन में भेजा जाएगा.
अंकुश शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग आने के बाद पूरी जानकारी प्रशासन को दें. साथ ही सहयोग करें. उन्होंने कहा कि अभी तक ज्वालामुखी व उपमंडल में एक भी मरीज कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना की मार...कैसे कांगड़ा-टी निकलेगी हिमाचल से बाहर, बागानों में ही मुरझा रही पत्तियां