पालमपुर: सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती अधिकारी कर्नल संदीप सिरोही ने कहा कि पालमपुर में 14 फरवरी सें 12 मार्च तक होने वाली सेना भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे किसी दलाल या असामाजिक तत्वों के झांसे में न आएं. भर्ती प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत किया गया है.
फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर होगी कार्रवाई
भर्ती अधिकारी कर्नल संदीप सिरोही ने कहा कि फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करना या गलत जानकारी देना कानूनन अपराध है और पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए नशीले पदार्थ का सेवन करना कानूनन अपराध है.
कांगडा-चम्बा के लिए 14 फरवरी से 28 फरवरी तक भर्ती
इस सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर द्वारा 14 फरवरी सें 28 फरवरी तक कांगडा और चम्बा के युवाओं के लिए सोल्जर सामान्य ड्यूटी तथा सोल्जर लिपिक/एसकेटी वर्गों के लिय भर्ती का आयोजन किया जाएगा.
मंडी-कुल्लू और लाहौल-स्पीति के लिए 1 मार्च से 12 मार्च तक भर्ती
सेना भर्ती कार्यालय मंडी 1 मार्च से 12 मार्च तक मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए सोल्जर सामान्य ड्यूटी, सोल्जर लिपिक/ एसकेटी तथा सोल्जर तकनीकी वर्गों के लिये भर्ती को आयोजन किया जाएगा.
अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध
कर्नल संदीप सिरोही ने कहा कि मापदंड और योग्यता के लिए अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है. भर्ती में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने अपना पंजीकरण रैली के लिए पहले से ही करवाया है. पंजीकृत उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड दिनांक 1 फरवरी से वेबसाइट पर डाउनलोड किये जा सकते हैं. भर्ती अधिकारी कर्नल संदीप सिरोही ने भर्ती के दौरान उम्मीदवारों से कोरोना से बचान के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है.
ये भी पढे़ं- राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत, भारत के पहले मतदाता ने किया दान