धर्मशाला: विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों (Dharamshala Cricket Stadium of Himachal) में शुमार एचपीसीए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अब बारिश के चलते मैच में बाधा नहीं आएगी. इन दिनों धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के मैदान को नया लुक देने का कार्य जोरों-शोरों से चला हुआ है. बारिश की समस्या से निपटने के लिए एचपीसीए ने मैदान को सुखाने के लिए विश्व की नवीनतम तकनीक का उपयोग किया है, जिसके चलते क्रिकेट मैदान की 2 से ढाई फीट खुदाई करके मैदान में बड़ी-बड़ी पाइपे डालकर नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है, ताकि 10 से 15 मिनट में ही मैदान को सुखा कर फिर से मुकाबले के लिए तैयार किया जा सके.
इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में नई ऑउट फील्ड के निर्माण में प्रयोग की जा रही रेत को मिट्टी से नहीं मिलने देने के लिए जियो सिंथेटिक शीट का प्रयोग किया जा रहा है. जियो सिंथेटिक शीट मैदान में रेत और मिट्टी के बीच दीवार का काम करेगी, जो मिट्टी और रेत को आपस में मिलने नहीं देगी. जिससे मैदान में प्रयोग की गई रेत की लाइफ भी बढ़ जाएगी. धर्मशाला स्टेडियम में पुरानी आउट फील्ड को उखाड़कर नई आउट फील्ड तैयार कर रही कंपनी की ओर से पूरे स्टेडियम में जियो सिंथेटिक शीट का प्रयोग किया जा रहा है.
इसके बाद ही स्टेडियम में मोटी से लेकर पतली रेत को बिछाया जाएगा. इस काम के पूरा होने के बाद मैदान में इंग्लैंड से लाई गई घास की बिजाई की जाएगी. धर्मशाला स्टेडियम में आउटफील्ड (New Outfield Of Dharamshala Cricket Stadium) तैयार कर रही कंपनी के इंचार्ज पी. सोनवाल का कहना है कि स्टेडियम में रेत बिछाने से पूर्व जियो सिंथेटिक शीट (Jio Synthetic Sheet in Dharamshala Cricket Stadium) का प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी मदद से रेत को सेट करने में मदद मिलती है.
क्या होती है जियो सिंथेटिक शीट: जियो सिंथेटिक शीट एक प्रकार का मजबूत कपड़ा होता है. ये आमतौर पर सिविल इंजीनियरिंग निर्माण परियोजनाओं में उपयोग किया जाता है, जो गीली मिट्टी को स्थिर करता है और कटाव को रोकने के साथ-साथ लान सेटिंग के लिए भी उपयोगी होता है.
ये भी पढ़ें: शिमला में बंदरों ने छीना 75 हजार से भरा बैग, 4 हजार फाड़कर फेंके, बिल भरने आया था व्यक्ति