ETV Bharat / state

किन्नौर में भारी बारिश का कहर, जेसीबी की मदद से रिब्बा नाला पार कर रहे वाहन - रिब्बा नाले में जेसीबी

किन्नौर में भारी बारिश के कारण बसों और ट्रकों को जेसीबी मशीन की मदद से रिब्बा नाला पार करवाया गया.

kinnaur
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:48 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में रविवार को बारिश के कारण एनएच-पांच पर आवाजाही प्रभावित हुई. इसमें पागल नाला, मीरु खड़, रुनंग खड़ को एनएच विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर दिया गया है. वहीं, रिब्बा नाला अभी भी उफान पर है.

भारी बारिश के कारण बागवानों को फसल सब्जी मंडी तक पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने रविवार को फसल से लदे ट्रक को मंडी तक पहुंचाने के लिए जेसीबी की मदद से धकेल कर रिब्बा नाला पार करवाया.

वहीं एचआरटीसी की बसों को भी रिब्बा नाले में जेसीबी की मदद से सड़क पार करवाई गई. ऐसे में छोटे वाहनों को इस नाले में आर-पार चलना मुश्किल है. इसलिए छोटे वाहनों को वाया रारंग भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बहती गाड़ियां, खिसकते पहाड़ पूरे हिमाचल प्रदेश में हाहाकार!

किन्नौर: जिला किन्नौर में रविवार को बारिश के कारण एनएच-पांच पर आवाजाही प्रभावित हुई. इसमें पागल नाला, मीरु खड़, रुनंग खड़ को एनएच विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर दिया गया है. वहीं, रिब्बा नाला अभी भी उफान पर है.

भारी बारिश के कारण बागवानों को फसल सब्जी मंडी तक पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने रविवार को फसल से लदे ट्रक को मंडी तक पहुंचाने के लिए जेसीबी की मदद से धकेल कर रिब्बा नाला पार करवाया.

वहीं एचआरटीसी की बसों को भी रिब्बा नाले में जेसीबी की मदद से सड़क पार करवाई गई. ऐसे में छोटे वाहनों को इस नाले में आर-पार चलना मुश्किल है. इसलिए छोटे वाहनों को वाया रारंग भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बहती गाड़ियां, खिसकते पहाड़ पूरे हिमाचल प्रदेश में हाहाकार!

Intro:
जिला किन्नौर में आज बारिश के चलते जगह जगह एनएच पांच अवरुद्ध हुआ था जिसमे पागल नाला,मीरु खड़,रुंनग खड़ को एनएच विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल बहाल किया गया है लेकिन रिब्बा नाला अभी भी उफान पर है Body:और लोगो के नकदी फसल मटर के ट्रक आज सुबह से शाम तक नाले के जलस्तर के कम होने के इंतजार में थे लेकिन रिब्बा नाले का जलस्तर देर बर देर बढ़ने से जिला के ऊपरी क्षेत्र के लोगो ने अपनी फसल को मंडी तक पहुँचाने का खतरा मोड़कर जेसीबी मशीन की सहायता से मटर से लदे ट्रक को धकेल कर रिब्बा नाला पार कर रहे है Conclusion:वही एचआरटीसी की बसों को भी रिब्बा नाले में मशीन की सहायता से सड़क पार कराया गया ऐसे में छोटे वाहनों को इस नाले में आरापार चलना मुश्किल है इसलिए छोटे वाहनों को वाया रारँग भेजा जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.