किन्नौर: जिला किन्नौर में रविवार को बारिश के कारण एनएच-पांच पर आवाजाही प्रभावित हुई. इसमें पागल नाला, मीरु खड़, रुनंग खड़ को एनएच विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर दिया गया है. वहीं, रिब्बा नाला अभी भी उफान पर है.
भारी बारिश के कारण बागवानों को फसल सब्जी मंडी तक पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने रविवार को फसल से लदे ट्रक को मंडी तक पहुंचाने के लिए जेसीबी की मदद से धकेल कर रिब्बा नाला पार करवाया.
वहीं एचआरटीसी की बसों को भी रिब्बा नाले में जेसीबी की मदद से सड़क पार करवाई गई. ऐसे में छोटे वाहनों को इस नाले में आर-पार चलना मुश्किल है. इसलिए छोटे वाहनों को वाया रारंग भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बहती गाड़ियां, खिसकते पहाड़ पूरे हिमाचल प्रदेश में हाहाकार!