धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जेबीटी और शास्त्री टेट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को करवाएगा. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि आठ विषयों में से दो विषयों में जेबीटी की परीक्षा 24 नवंबर को प्रात:कालीन सत्र 10 बजे से 12:30 बजे तक, जबकि शास्त्री की टेट परीक्षा इसी दिन दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक संचालित की जाएगी.
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि उक्त लिखित परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए लिंक पर जाकर एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.बोर्ड किसी भी अभ्यर्थी को अलग से एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजगा.