ज्वालामुखी: कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी शहरों में 13 दिनों से कर्फ्यू लगा रखा है. इसके बावजूद भी ज्वालामुखी उपमंडल में लोगों के घरों से बाहर निकलने के मामले सामने आ रहे हैं. कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के लिए ज्वालामुखी पुलिस ने ड्रोन से निगरानी करनी शुरू कर दी है.
पुलिस की ओर से ड्रोन की मदद से सभी इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उधर, पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है. डीएसपी तिलकराज ने बताया कि प्रशासन की ओर से भड़ोली के कुटियारा स्कूल में क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया है. जहां कर्फ्यू का उल्लंघन कर बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों को रखा जाएगा.
कर्फ्यू में ढील के दौरान असर
मेडिकल स्टोरों, दूध व सब्जी विक्रेताओं के पास लगने वाली भीड़ भी लगभग न के बराबर हो गई है. पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद ज्वालामुखी में कर्फ्यू का असर दिखना शुरू हो गया है. पहले के मुकाबले अब लोग बेवजह घरों से निकलने में कतराने लगे हैं.
हालांकि शहर के अंदरूनी इलाकों के गलियों-मोहल्लों में अभी भी लोग लापरवाही कर घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में पुलिस जल्द ही इन क्षेत्रों में भी सख्ती करने जा रही है. वहीं, सब्जी मंडी में भी एसडीएम अंकुश शर्मा व डीएसपी तिलकराज रोजाना दौरे के बाद आढ़तियों व थोक विक्रेताओं ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना शुरू कर दिया है. ज्वालामुखी की सभी मुख्य सड़कों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शहर के सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें- 'जमातियों' को मुख्यमंत्री की चेतावनी, 5 बजे तक जानकारी दो वरना होगी कड़ी कार्रवाई