ETV Bharat / state

Kangra Police: पद संभालते ही एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा- नशे पर नियंत्रण व अपराधियों पर लगाम प्राथमिकता, तैयार होगा एक्शन प्लान - IPS शालिनी अग्निहोत्री

IPS शालिनी अग्निहोत्री ने एसपी कांगड़ा का पदभार संभाल लिया है. पदभार संभालने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों पर लगाम उनकी प्राथमिकता है.

SP Kangra Shalini Agnihotri
SP Kangra Shalini Agnihotri
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:43 PM IST

कांगड़ा: आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री ने कांगड़ा के एसपी का पदभार संभाल लिया है. जहां वे कभी ASP के पद पर तैनात थीं, आज वे वहां के SP का जिम्मा संभालेंगी. मंगलवार को धर्मशाला में अपना पदभार संभालने के बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में ड्रग्स को समाप्त करने के लिए एक्शन प्लान बनाकर काम किया जाएगा. जिला कांगड़ा के साथ लगते पंजाब बॉर्डर का काफी लंबा एरिया है, इसको लेकर क्षेत्रों का निरिक्षण किया जाएगा और साथ ही बॉर्डर एरिया में पुलिस की चौकसी बढ़ाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है और बीते कुछ सालों में यह इंटरनेशनल सिटी के रूप में उभर है. ऐसे में सभी क्षेत्रों में विस्तार से कार्य किया जाएगा. शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आज के दौर में साइबर क्राइम व अन्य समस्याएं भी तेजी के साथ उत्पन्न हो रही हैं, जिन्हे रोकने के लिए भी चरणबद्ध तरीके से कार्य होगा. इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्या व शिकायत लेकर कभी भी उनके पास पहुंच सकते हैं या उनके फोन नंबर 7807735832 पर संपर्क कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ड्रग्स के तंत्र को पूरी तरहं से नष्ट करने की जरुरत है, क्योंकि देखा जा रहा है कि युवा इसकी गिराफत में आ रहे हैं. इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मादक पदार्थों को नष्ट करने पर भी तेजी से कार्य किया जाएगा तथा जो ड्रग्स माफिया अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, उनके उपर भी शिकंजा कसा जाएगा. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सख्ती से कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: SP Mandi के रूप में IPS अधिकारी सौम्या ने संभाला कार्यभार, बनीं जिले की दूसरी महिला पुलिस अधीक्षक

कांगड़ा: आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री ने कांगड़ा के एसपी का पदभार संभाल लिया है. जहां वे कभी ASP के पद पर तैनात थीं, आज वे वहां के SP का जिम्मा संभालेंगी. मंगलवार को धर्मशाला में अपना पदभार संभालने के बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में ड्रग्स को समाप्त करने के लिए एक्शन प्लान बनाकर काम किया जाएगा. जिला कांगड़ा के साथ लगते पंजाब बॉर्डर का काफी लंबा एरिया है, इसको लेकर क्षेत्रों का निरिक्षण किया जाएगा और साथ ही बॉर्डर एरिया में पुलिस की चौकसी बढ़ाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है और बीते कुछ सालों में यह इंटरनेशनल सिटी के रूप में उभर है. ऐसे में सभी क्षेत्रों में विस्तार से कार्य किया जाएगा. शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आज के दौर में साइबर क्राइम व अन्य समस्याएं भी तेजी के साथ उत्पन्न हो रही हैं, जिन्हे रोकने के लिए भी चरणबद्ध तरीके से कार्य होगा. इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्या व शिकायत लेकर कभी भी उनके पास पहुंच सकते हैं या उनके फोन नंबर 7807735832 पर संपर्क कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ड्रग्स के तंत्र को पूरी तरहं से नष्ट करने की जरुरत है, क्योंकि देखा जा रहा है कि युवा इसकी गिराफत में आ रहे हैं. इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मादक पदार्थों को नष्ट करने पर भी तेजी से कार्य किया जाएगा तथा जो ड्रग्स माफिया अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, उनके उपर भी शिकंजा कसा जाएगा. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सख्ती से कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: SP Mandi के रूप में IPS अधिकारी सौम्या ने संभाला कार्यभार, बनीं जिले की दूसरी महिला पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.