ETV Bharat / state

19 जनवरी को होगा सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान, 1.24 लाख पीएंगे पोलियोरोधी दवा

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 1:25 PM IST

19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 1.24 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के तहत कांगड़ा जिला में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1070 बूथ स्थापित किए जाएंगे

Polio Vaccination Campaign
19 जनवरी को होगा सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में पल्स पोलियो अभियान के प्रबंधन के लिए टॉस्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने की. उन्होंने कहा कि सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 1.24 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत कांगड़ा जिला में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1070 बूथ स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ 22 ट्रॉजिट पॉइंट (बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी झोपड़ी, ईंट के भट्टे, भवन निर्माण स्थल) पर पोलिंग बूथ लगाए जाएंगे, जिनमें पोलियो की बूंदें पिलाई जाएंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि इसके लिए जिला भर में 4280 टीम के सदस्य नियुक्त किये गये हैं. 2013 सुपरवाईजरों की देख-रेख में यह सदस्य कार्य करेंगे. टीकाकरण के सभी सदस्य 19 जनवरी को बूथ पर दवाई पिलाएंगे और 20 व 21 जनवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी.

उपायुक्त ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ इस कार्य को करने में अपना सहयोग दें ताकि 0 से 5 साल का एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे.

उपायुक्त ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 0 से 5 साल के बच्चों को 19 जनवरी के दिन नजदीकी पोलियो बूथ में जा कर दो बूंद पोलियो की अवश्य पिलाएं.

ये भी पढे़ं: 250 करोड़ से अधिक के स्कॉलरशिप स्कैम में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपित गिरफ्तार

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में पल्स पोलियो अभियान के प्रबंधन के लिए टॉस्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने की. उन्होंने कहा कि सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 1.24 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत कांगड़ा जिला में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1070 बूथ स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ 22 ट्रॉजिट पॉइंट (बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी झोपड़ी, ईंट के भट्टे, भवन निर्माण स्थल) पर पोलिंग बूथ लगाए जाएंगे, जिनमें पोलियो की बूंदें पिलाई जाएंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि इसके लिए जिला भर में 4280 टीम के सदस्य नियुक्त किये गये हैं. 2013 सुपरवाईजरों की देख-रेख में यह सदस्य कार्य करेंगे. टीकाकरण के सभी सदस्य 19 जनवरी को बूथ पर दवाई पिलाएंगे और 20 व 21 जनवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी.

उपायुक्त ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ इस कार्य को करने में अपना सहयोग दें ताकि 0 से 5 साल का एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे.

उपायुक्त ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 0 से 5 साल के बच्चों को 19 जनवरी के दिन नजदीकी पोलियो बूथ में जा कर दो बूंद पोलियो की अवश्य पिलाएं.

ये भी पढे़ं: 250 करोड़ से अधिक के स्कॉलरशिप स्कैम में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपित गिरफ्तार

Intro:धर्मशाला-  कांगड़ा जिला में सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 19 जनवरी, 2020 को कांगड़ा जिला में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 1,24,453 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जिला में पल्स पोलियो अभियान के प्रबंधन हेतू आयोजित जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत कांगड़ा जिला में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1070 बूथ स्थापित किये जाएंगे। इसके साथ 22 ट्रॉजिट पॉइंट (बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी झोपड़ी, ईंट के भट्टे, भवन निर्माण स्थल)पोलिंग बूथ लगाए जाएंगे, जिनमें पोलियो की बूंदें पिलाई जाएंगी। इसके लिए जिला भर में 4280 टीम के सदस्य नियुक्त किये गये हैं, 2013 सुपरवाईजरों की देख-रेख में यह सदस्य कार्य करेंगे। टीकाकरण के सभी सदस्य 19 जनवरी, 2020(रविवार)के दिन बूथ पर दवाई पिलाएंगे और 20 व 21 जनवरी, 2020 को घर-घर जाकर इस अभियान में छूटे बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी।
  





Body:उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ इस कार्य को करने में अपना सहयोग दें ताकि 0 से 5 साल का एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे।  उपायुक्त ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 0 से 5 साल के बच्चों को 19 जनवरी(रविवार)के दिन नजदीकी पोलियो बूथ में जा कर दो बूंद पोलियो की अवश्य पिलाएं।  उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा सभी अभिभावकों से रचनात्मक सहयोग देने का आग्रह किया है।





Conclusion:उपायुक्त ने छोटा भंगाल क्षेत्र में भी इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। सीएमओ डॉ.गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि भारतवर्ष को 28 मार्च, 2014 को पोलियो मुक्त देश का प्रमाण मिल चुका हैे, फिर भी झुग्गी झोंपड़ियों आदि में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि दोबारा देश में कोई पोलियो का मामला न आए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा ने बैठक का संचालन किया। इस दौरान एडीएम मस्त राम भारद्वाज, सीएमओ डॉ.गुरदर्शन गुप्ता, सभी एसडीएम, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.विक्रम कटोच सहित समस्त बीएमओ व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.