देहरा/कांगड़ा: उद्योग मंत्री ने शुक्रवार को रक्कड़ में 74 पात्र व्यक्तियों को लगभग13 लाख रुपये के चेक भेंट किए. इसमें ज्यादातर राशि गंभीर रूप से बिमार चल रहे रोगियों के उपचार हेतु आवंटित की गई. इसके अलावा पात्र बच्चों की पढ़ाई, कन्याओं के विवाह, घरों के सुधार एवं निर्माण हेतु और गरीबों को आर्थिक सहायता के लिए यह राशि वितरित की गई.
इस दौरान उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही हिमाचल प्रदेश सरकार गरीबों एवं असहायों की सरकार है. उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार मानवीय दृष्टिकोण से काम करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में ही 2000 से अधिक लोगों को 4 करोड़ से अधिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है.
विक्रम ठाकुर ने कहा कि जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास उनकी प्राथमिकता है. जिसके चलते यहां पर करोड़ों की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं. विक्रम ठाकुर ने बताया कि उनके प्रागपुर में 77 किमी सड़क पक्की कर दी गई है और 25 किमी के टेंडर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त रक्कड़ से शांतला सड़क निर्माण के लिए 1296 लाख रूपये की राशि आ गई है और इसका काम भी आने वाले समय में शुरू हो जाएगा.
उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल एवं ईमानदार नेतृत्व के कारण ही यह सब विकास कार्य संभव हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना किसी भेद-भाव के केवल विकास और जन कल्याण के उद्देश्य से ही यह सरकार कार्य कर रही है. उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना के संकट काल में भी प्रदेश सरकार के कार्य की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है.
विक्रम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पंजीकृत मनरेगा कामगारों को अब तक दो बार दो हजार की राशि उपलब्ध करवाई है. वहीं, तीसरी किस्त भी जल्द ही उनके खातों में डाली जाएगी. जिसमें लगभग 1400 पंजीकृत कामगार केवल जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के ही हैं.
उद्योग मंत्री ने समनोली में 8 करोड़ की लागत से बन रही सड़कों के विकास कार्य का निरिक्षण भी किया. जिनमें लगभग 706 लाख की लागत से बनने वाली भरवाई से कलोहा सड़क और 114 लाख की लागत से चिंतपूर्णी-समनोली सड़क के उन्न्यन कार्य का निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त उद्योग मंत्री ने मूई में करोड़ों की लागत से हाने वाले सड़क एवं जलापूर्ति योजनाओं के कार्यों का भी निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: बैजनाथ में किसान कर रहे जैविक खेती, उद्यानिकी विभाग की ले रहे सलाह