कांगड़ा/देहरा: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने सोमवार को जस्वां प्रागपुर के अप्पर कलोहा में विभिन्न विकास कार्यों का निरिक्षण किया. उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार बनने के बाद पहली बार जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज जस्वां प्रागपुर का हर व्यक्ति यह महसूस करता है कि यहां का कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि जस्वां प्रागपुर में कोरोना संकट के बावजूद भी कोई भी कार्य नहीं रुका और न ही कोई जरूरतमंद परिवार सरकारी सहायता से वंचित रहा. इसी दौरान जस्वां प्रागपुर में करीब 80 किलोमिटर सड़क पक्की हुई और करोड़ों की लागत से सड़कों के सुधारिकरण और निमार्ण के कार्य चल रहे हैं.
उद्योग मंत्री ने कहा कि जस्वां प्रागपुर में असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता उनकी पहली जिम्मेदारी है. इस के लिए अब तक केवल जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा लगभग 2,200 लोगों को छह करोड़ के करीब सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है. जस्वां प्रागपुर में कोई भी व्यक्ति सरकारी सहायता से वंचित न रहे इसके लिए उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया कि जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में हर असहाय और जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार को उन तक पहुंचाने का काम समाज के प्रबुद्ध एवं जागरुक नागरिक की जिम्मेदारी है.
उद्योग मंत्री ने इसके बाद कलोहा में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर बिक्रम सिंह ने जनससमयाओं को सुनते हुए अधिकत्म का मौके पर निपटारा किया और शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
पढ़ें: दलाई लामा की जासूसी चिंतनीय, जल्द उचित कदम उठायें सीएम: पूर्व सीएम शांता कुमार