धर्मशाला: पालमपुर में आईटी पार्क विकसित करने को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पालमपुर हलके के अंर्तगत भगोटला और घमरोता का स्पॉट विजिट किया. इस दौरान सीपीएस आशीष बुटेल और उद्योग निदेशक राकेश प्रजापति उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा में आईटी सेंटर विकसित करने के निर्देश दिए हैं. इसी दिशा में अब कांगड़ा को आईटी हब बनाने के लिए विशेष प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. भगोटला की स्पॉट विजिट के दौरान उद्योग मंत्री ने इसे आईटी पार्क के लिए उपयुक्त स्थान पाया है.
'भगोटला में IT पार्क के लिए की जाएगी भूमि अधिकृत': उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि लगभग 558 कनाल सरकारी भूमि उपलब्ध होने से आई टी पार्क बनाने में लाभ होगा. उन्होंने तय समय में अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग ने आईटी पार्क के लिए 3-4 स्थानों को चिन्हित किया है और मुख्यमंत्री ने उन्हें तथा सरकारी अधिकारियों को इन स्थानों की स्पॉट विजिट करने के आदेश दिए हैं. मंत्री ने कहा कि इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आज अधिकारियों के साथ दो स्थानों को देखा गया है. उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि तय समय में जमीन का अधिग्रहण कर उद्योग विभाग के नाम ट्रांसफर किया जाए. मंत्री ने कहा कि अगर घमरोता की जमीन भी सरकारी मापदंडों के अनुरूप उपयुक्त होगी तो इसे भी अधिग्रहण करने पर अवश्य विचार किया जाएगा.
'कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार पर खर्च होंगे 2 हजार करोड़': उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार ने कांगड़ा जिला को विशेष पहचान देने के लिए कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांगड़ा में सरकार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने वाली है. कांगड़ा को आईटी हब के रुप में विकसित करने की दिशा विशेष प्रयास किया जा रहा है. कांगड़ा में इंटरनेशनल लेवल का गोल्फ कोर्स और जू स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन की अपार संभावनाओें और पर्यटन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है. उद्योग मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भू अधिग्रहण के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.