ETV Bharat / state

धर्मशाला नगर निगम चुनाव: आजाद प्रत्याशी ने की प्रेस वार्ता, लगाए ये आरोप

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 8:14 PM IST

आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अनुज कश्यप ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है. अनुज कश्यप ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए. फर्जी वोटरों के वोट नहीं डलने चाहिए. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अनुरोध करते हुए कहा कि अगर कहीं गलत तरीके से मतदान किया जा रहा है, तो लोग खुलकर इसका विरोध करें.

अनुज कश्यप
अनुज कश्यप

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर चार से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अनुज कश्यप ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले निर्वाचन आयोग के कार्यालय से उन्होंने 93 वोटरों के नाम कटवाए थे, लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से 22 मार्च को नई अनुपूरक सूची में काटे गए नामों में से पांच नामों को दोबारा शामिल कर लिया गया है. इस मामले की सच्चाई जानने के लिए उन्होंने आरटीआई का भी सहारा लिया है.

लिस्ट से कटे फर्जी वोटरों का नाम

अनुज कश्यप ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए. फर्जी वोटरों के वोट नहीं डलने चाहिए. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अनुरोध करते हुए कहा कि अगर कहीं गलत तरीके से मतदान किया जा रहा है, तो लोग खुलकर इसका विरोध करें. उनका मकसद फर्जी वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से कटवाना है.

वीडियो

आजाद प्रत्याशी अनुज कश्यप ने कहा कि वार्ड नंबर पांच के पार्षद ने उन्हें लिखित रूप में यह जानकारी दी है कि यह पांच लोग वार्ड नंबर पांच से वोट नहीं डाल सकते, क्योंकि ये लोग यहां स्थाई निवासी नहीं है.

मामले की हो निष्पक्ष जांच

इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. जो भी लोग इस वोटर लिस्ट की गड़बड़ी में शामिल हैं, उनके खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहि. साथ ही चुनाव आयोग से गुजारिश करते हुए कहा कि फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं, क्योंकि एक-एक मत से ही हार जीत का फैसला हो जाता है.

पढ़ें: शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल

पढ़ें: ऐसे संवरेगा बच्चों का भविष्य! कलहेल स्कूल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होनहार

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर चार से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अनुज कश्यप ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले निर्वाचन आयोग के कार्यालय से उन्होंने 93 वोटरों के नाम कटवाए थे, लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से 22 मार्च को नई अनुपूरक सूची में काटे गए नामों में से पांच नामों को दोबारा शामिल कर लिया गया है. इस मामले की सच्चाई जानने के लिए उन्होंने आरटीआई का भी सहारा लिया है.

लिस्ट से कटे फर्जी वोटरों का नाम

अनुज कश्यप ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए. फर्जी वोटरों के वोट नहीं डलने चाहिए. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अनुरोध करते हुए कहा कि अगर कहीं गलत तरीके से मतदान किया जा रहा है, तो लोग खुलकर इसका विरोध करें. उनका मकसद फर्जी वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से कटवाना है.

वीडियो

आजाद प्रत्याशी अनुज कश्यप ने कहा कि वार्ड नंबर पांच के पार्षद ने उन्हें लिखित रूप में यह जानकारी दी है कि यह पांच लोग वार्ड नंबर पांच से वोट नहीं डाल सकते, क्योंकि ये लोग यहां स्थाई निवासी नहीं है.

मामले की हो निष्पक्ष जांच

इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. जो भी लोग इस वोटर लिस्ट की गड़बड़ी में शामिल हैं, उनके खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहि. साथ ही चुनाव आयोग से गुजारिश करते हुए कहा कि फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं, क्योंकि एक-एक मत से ही हार जीत का फैसला हो जाता है.

पढ़ें: शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल

पढ़ें: ऐसे संवरेगा बच्चों का भविष्य! कलहेल स्कूल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होनहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.