धर्मशाला: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. मैच को लेकर अब कुछ ही समय शेष रह गया है. मैच से पहले मैदान के बाहर दर्शकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है.
बता दें कि शाम के 7 बजे मैच शुरू होगा. मैच को लेकर दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
दर्शकों का कहना है कि वे धर्मशाला में मैच को लेकर काफी उत्साह है. लोगों का कहना है कि वे दूसरे राज्यों से टीम इंडिया को जिताने के लिए यहां आए हुए हैं.