धर्मशाला: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी का धर्मशाला में आगमन होने वाला है. वर्ल्ड कप ट्रॉफी को लेकर धर्मशाला में टूर और रूट मैप तैयार हो चुका है. 27 सितंबर को ट्रॉफी धर्मशाला पहुंचेगी. ट्रॉफी को कांगड़ा एयरपोर्ट से दलाईलामा बौद्ध मठ और टी गार्डन तक घुमाया जाएगा. ट्रॉफी आगमन को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कार्यक्रम का मुख्य आयोजन होगा.
यह रहा रूट मैप: निर्धारित रूट मैप के अनुसार आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी 27 सितंबर को सुबह 8:30 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. जहां से ट्रॉफी को गगल चौक, शहीद स्मारक धर्मशाला, कोतवाली बाजार चौक, मैक्लोडगंज मुख्य चौक, दलाईलामा बौद्ध मठ मैक्लोडगंज, स्काईवे मैक्लोडगंज से होते हुए टी गार्डन ले जाया जाएगा.
ट्रॉफी आगमन को लेकर उत्साह: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी धर्मशाला आगमन पर मुख्य कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर एचपीसीए ने पूरी तैयारी कर ली है. इंटरनेशनल इवेंट से पहले ट्रॉफी धर्मशाला आ रही है. ऐसे में युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
एचपीसीए ने की तैयारी: एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार का कहना है कि 27 सितंबर को धर्मशाला पहुंच रही. आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी का रोड मैप तैयार कर लिया गया है. धर्मशाला के विभिन्न स्थानों पर ट्रॉफी को घुमाया जाएगा.
धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी, जो 9 नवंबर तक चलेगी. खास बता यह है कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी भारत कर रहा है. वहीं,आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 5 मैच धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. जिसको लेकर एचपीसीए तैयारियों में जुटा है. वहीं, क्रिकेट मैच होने से कांगड़ा में क्रिकेट प्रेमी और पर्यटकों का जमावड़ा लगने वाला है.