ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी रोड पर हांफी HRTC बस, तपती धूप में दूसरी बस का इंतजार करते रहे यात्री - Himachal Road transportation corporation

ज्वालाजी से अमृतसर जाने वाली पथ परिवहन निगम की बस तकनीकी खराबी के चलते चिंतपूर्णी रोड पर हांफ गई. तकरीबन आधा घण्टा तक दूसरी बस का इंतजार करती रही सवारियां.

HRTC bus
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 3:12 PM IST

ज्वालाजी: अमृतसर जाने वाली पथ परिवहन निगम की बस तकनीकी खराबी के चलते चिंतपूर्णी रोड पर हांफ गई. भरभाईं से लगभग 3 या 4 किलोमीटर आगे आने के बाद, क्लच रोड खराब होने के चलते बस के परिचालक को ये बस वहीं खड़ी करनी पड़ी.

वीडियो.

ये भी पढ़े: खंडहर से जंगल बन गया कटोच गढ़ किला, न पर्यटन विकसित और न ही स्थानीय लोगों को मिला रोजगा

बता दें कि ये बस देहरा डिपू की है. इस बस के खराब होने के चलते बस में बैठी सवारियों को तपती धूप में दूसरी परिवहन निगम की बस का इंतजार करना पड़ा. धूप में लगभग आधा घण्टा तक इतंजार करने के बाद अमृतसर जाने बाली दूसरी बस आई, जिसमें सवारियों को बिठाया गया.

ज्वालाजी: अमृतसर जाने वाली पथ परिवहन निगम की बस तकनीकी खराबी के चलते चिंतपूर्णी रोड पर हांफ गई. भरभाईं से लगभग 3 या 4 किलोमीटर आगे आने के बाद, क्लच रोड खराब होने के चलते बस के परिचालक को ये बस वहीं खड़ी करनी पड़ी.

वीडियो.

ये भी पढ़े: खंडहर से जंगल बन गया कटोच गढ़ किला, न पर्यटन विकसित और न ही स्थानीय लोगों को मिला रोजगा

बता दें कि ये बस देहरा डिपू की है. इस बस के खराब होने के चलते बस में बैठी सवारियों को तपती धूप में दूसरी परिवहन निगम की बस का इंतजार करना पड़ा. धूप में लगभग आधा घण्टा तक इतंजार करने के बाद अमृतसर जाने बाली दूसरी बस आई, जिसमें सवारियों को बिठाया गया.

Intro:चिंतपूर्णी रोड पर हांफी ज्वालाजी से अमृतसर जाने बाली बस

तकरीबन आधा घण्टा तक दूसरी बस का इंतज़ार करती रही सवारियां
ज्यादातर सवारियां होशियारपुर, जलंधर व अमृतसर थी जाने बाली
महिलाओं व नन्ने बच्चों को हुई परेशानी, तपती धूप के बीच करना पड़ा दूसरी बस का इतंज़ारBody:चिंतपूर्णी रोड पर हांफी ज्वालाजी से अमृतसर जाने बाली बस

तकरीबन आधा घण्टा तक दूसरी बस का इंतज़ार करती रही सवारियां
ज्यादातर सवारियां होशियारपुर, जलंधर व अमृतसर थी जाने बाली
महिलाओं व नन्ने बच्चों को हुई परेशानी, तपती धूप के बीच करना पड़ा दूसरी बस का इतंज़ार
ज्वालामुखी, 23 जुलाई (नितेश): ज्वालाजी से अमृतसर जाने बाली पथ परिवहन निगम की बस तकनीकी खराबी के चलते चिंतपूर्णी रोड पर हांफ गई। भरभाईं से लगभग 3 या 4 किलोमीटर आगे आने के बाद क्लच रोड़ खराब होने के चलते बस के परिचालक को ये बस यहीँ खड़ी करनी पड़ी। ये बस देहरा डिपू की है। इस बस के खराब होने के चलते बस में बैठी सवारियों को तपती धूप में दूसरी परिवहन निगम की बस का इंतज़ार करना पड़ा। ज्यादातर परेशानी महिलाओं को हुई जिनके पास भारी सामान के साथ उनके छोटे बच्चे थे। इस बीच तपती धूप में लगभग आधा घण्टा तक इतंज़ार करने के बाद अमृतसर जाने बाली दूसरी बस आई, जिसमें सवारियों को बिठाया गया। खराब हुई बस मे बैठी ज्यादतर सवारियां होशियारपुर, अमृतसर व जलंधर जाने बाली थी।

आए दिन हांफती रहती है बसें
पथ परिबहन निगम कि बस के खराब होने का ये पहला मामला सामने नही आया है। अक्सर कई बार तकनीकी खराबी के चलते ये बसें सड़को पर खड़ी हुई आम देखी जाती है, जिसका खामियाजा बस में बैठी सवारियों को भुगतना पड़ता है। ऐसे में सरकार को इस ओर कई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.