धर्मशालाः खेल नगरी धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में इंटरनेशनल वनडे मैच को लेकर एचपीसीए पूरी तरह से तैयार है. मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका टीम के धुरंधर मंगलवार को चार्टर प्लेन से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
दोनों ही टीमों को एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा में धर्मशाला स्थित होटल द पैवेलियन पहुंचाने के लिए एचपीसीए की ओर से विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई है.
मंगलवार को सीधे टीमें द पैवेलियन जाएंगी तथा बुधवार को दोनों टीमें अलग-अलग सेशन में धर्मशाला स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी. 5 मार्च से शुरू हुए टिकट काउंटर पर भीड़ न जुटने को लेकर एचपीसीए आशावान है कि आगामी दिनों में काउंटर पर टिकट बिक्री में उछाल आएगा और मैच सफलतापूर्वक खेला जाएगा.
बीसीसीआई पदाधिकारियों सहित ऑफिशियल के ठहरने की व्यवस्था कर दी गई हैं. वहीं, एचपीसीए सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि हमारी तैयारियां पूरी हैं. दोनों टीमें मंगलवार को चार्टर प्लेन से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेंगी और वहां से सीधे द पैवेलियन होटल जाएंगी.
जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है. 11 मार्च को दोनों टीमें अलग-अलग सेशन में प्रैक्टिस करेंगी. टिकट काउंटर पर आगामी दिनों में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ेगी और टिकट बिक्री में उछाल आएगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के चलते छोटी काशी में फीका रहा होली का पर्व, सेरी मंच रहा सुनसान