धर्मशाला: धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 15 सितंबर को खेले जाने वाले मैच को लेकर एचपीसीए ने अपने इंतजाम पूरे कर लिए हैं, लेकिन अपनी तरफ से तैयारियों को पुरा करने के बाद भी एचपीसीए को बारिश की चिंता सता रही है.
एचपीसीए पदाधिकारियों का कहना है कि मैच के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन आश्वस्त हैं, लेकिन धर्मशाला के मौसम की कोई गारंटी नहीं ले सकता. एचपीसीए के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर आठ सितंबर को पुलिस बल धर्मशाला स्टेडियम सहित कंडी स्थित 'द पैवेलियन होटल' में मोर्चा संभाल लेंगे साथ ही एचपीसीए की तरफ से सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को पूरी तरह से फॉलो करने की कोशिश भी की जा रही है.
मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम 9 सितंबर को धर्मशाला पहुंच जाएगी. जिससे अफ्रीका के खिलाड़ियों को यहां प्रैक्टिस का काफी समय मिल जाएगा. वहीं, मैच से छह दिन पहले पहुंचकर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी धर्मशाला की वादियों को भी निहारने का लुत्फ उठा पाएगी.
बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम को देखने के लिए साल भर पर्यटकों का तांता लगता रहता है, लेकिन 12 दिनों तक मैच के कारण पर्यटक स्टेडियम का दीदार नहीं कर पाएंगे. टी-20 मैच के चलते 6 सितंबर से स्टेडियम को विजिटर्स के लिए बंद कर दिया जाएगा और यह प्रतिबंध 17 सितंबर तक जारी रहेगा. अब पर्यटक 18 सितंबर से ही स्टेडियम में घूमने का आनंद ले पाएंगे.
एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच को लेकर सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. वहीं, कुछ तैयारियां अंतिम चरण में हैं. एचपीसीए को धर्मशाला के मौसम को लेकर चिंता है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आयोजन सफल होगा.