ETV Bharat / state

शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की संभावित डेटशीट की जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में होने वाली मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित और एसओएस के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए संभावित डेट शीट जारी कर दी है. शिक्षा बोर्ड की जारी की हुई संभावित डेटशीट से जुड़े सुझाव 20 दिसंबर शाम 5 बजे तक भेजे जा सकते हैं.

hpbose released possible datesheet of 10th and 12th 2019
शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की संभावित डेटशीट की जारी
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:27 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में होने वाली मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित और एसओएस के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए संभावित डेट शीट जारी कर दी है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जारी की गई डेट शीट के संबंध में किसी अध्यापक, विद्यार्थी या विद्यालय प्रमुख का कोई सुझाव हो तो लिखित रुप में बोर्ड कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

शिक्षा बोर्ड की जारी की हुई संभावित डेट शीट से जुड़े सुझाव 20 दिसंबर शाम 5 बजे तक भेजे जा सकते हैं. जिसके बाद शिक्षा बोर्ड प्राप्त सुझावों पर विचार कर समय रहते फाईनल डेट शीट जारी करेगा.

मैट्रिक की संभावित परीक्षा 6 मार्च से

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं के नियमित, अनियमित और स्टेट ऑपन स्कूल सेकेंडरी कोर्स की वार्षिक परीक्षा मार्च 6 मार्च से शुरु होगी. वहीं, नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय की परीक्षा सुबह 8.45 से 12 बजे तक, राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की परीक्षा दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी

बोर्ड की जारी मैट्रिक की संभावित डेटशीट के अनुसार 6 मार्च को अंग्रेजी, 9 को संस्कृत उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगू,11 को हिंदी, 13 को गणित, 16 को सामाजिक विज्ञान, 17 को फाइनेंसियल लिटरेसी, 18 को विज्ञान व प्रौद्योगिकी की परीक्षा होगी.

वहीं, 20 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, ट्रेवल टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई की परीक्षा होगी.

जमा दो की संभावित परीक्षा 5 मार्च से

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि जमा दो के रेगलुर व स्टेट ऑपन स्कूल के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी. जमा दो की रेगुलर, कंपार्टमेंट, इंपू्रवमेंट, एडिशनल विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक और एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्ष दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी.

बोर्ड की जमा दो की संभावित डेटशीट के अनुसार 5 मार्च को अंग्रेजी, 6 को फिलोस्फी, फ्रेंच, उर्दू, 7 को पॉलिटिकल साइंस, 9 को बायोलोजी, बिजनस स्टडीज, 11 को म्यूजिक, 12 को कैमिस्ट्री व हिंदी, 13 को साइकोलॉजी, 14 को इकोनॉमिक्स, 16 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 17 को अकाउंटेंसी, हिस्ट्री, फिजिक्स, 18 को संस्कृत, 19 को मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी.

वहीं, 20 मार्च को ह्यूमन इकोलॉजी व फैमिली साइंस, 21 को फिजिकल एजुकेशन व योगा, 23 को कंप्यूटर साइंस, 24 को ऑटोमोबाइलस, हेल्थकेयर, आईटी, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, 25 को जियोग्राफी, सोशोलोजी, 27 को फाइनेंसियल लिटरेसी, 28 को डांस, फाइन आर्टस की परीक्षा होगी.

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में होने वाली मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित और एसओएस के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए संभावित डेट शीट जारी कर दी है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जारी की गई डेट शीट के संबंध में किसी अध्यापक, विद्यार्थी या विद्यालय प्रमुख का कोई सुझाव हो तो लिखित रुप में बोर्ड कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

शिक्षा बोर्ड की जारी की हुई संभावित डेट शीट से जुड़े सुझाव 20 दिसंबर शाम 5 बजे तक भेजे जा सकते हैं. जिसके बाद शिक्षा बोर्ड प्राप्त सुझावों पर विचार कर समय रहते फाईनल डेट शीट जारी करेगा.

मैट्रिक की संभावित परीक्षा 6 मार्च से

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं के नियमित, अनियमित और स्टेट ऑपन स्कूल सेकेंडरी कोर्स की वार्षिक परीक्षा मार्च 6 मार्च से शुरु होगी. वहीं, नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय की परीक्षा सुबह 8.45 से 12 बजे तक, राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की परीक्षा दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी

बोर्ड की जारी मैट्रिक की संभावित डेटशीट के अनुसार 6 मार्च को अंग्रेजी, 9 को संस्कृत उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगू,11 को हिंदी, 13 को गणित, 16 को सामाजिक विज्ञान, 17 को फाइनेंसियल लिटरेसी, 18 को विज्ञान व प्रौद्योगिकी की परीक्षा होगी.

वहीं, 20 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, ट्रेवल टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई की परीक्षा होगी.

जमा दो की संभावित परीक्षा 5 मार्च से

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि जमा दो के रेगलुर व स्टेट ऑपन स्कूल के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी. जमा दो की रेगुलर, कंपार्टमेंट, इंपू्रवमेंट, एडिशनल विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक और एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्ष दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी.

बोर्ड की जमा दो की संभावित डेटशीट के अनुसार 5 मार्च को अंग्रेजी, 6 को फिलोस्फी, फ्रेंच, उर्दू, 7 को पॉलिटिकल साइंस, 9 को बायोलोजी, बिजनस स्टडीज, 11 को म्यूजिक, 12 को कैमिस्ट्री व हिंदी, 13 को साइकोलॉजी, 14 को इकोनॉमिक्स, 16 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 17 को अकाउंटेंसी, हिस्ट्री, फिजिक्स, 18 को संस्कृत, 19 को मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी.

वहीं, 20 मार्च को ह्यूमन इकोलॉजी व फैमिली साइंस, 21 को फिजिकल एजुकेशन व योगा, 23 को कंप्यूटर साइंस, 24 को ऑटोमोबाइलस, हेल्थकेयर, आईटी, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, 25 को जियोग्राफी, सोशोलोजी, 27 को फाइनेंसियल लिटरेसी, 28 को डांस, फाइन आर्टस की परीक्षा होगी.

Intro:धर्मशाला- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में संचालित की जाने मैट्रिक व जमा-2 कक्षाओं के नियमित तथा राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए संभावित विषयवार दिनांक सूची को जारी कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि विषयवार दिनांक सूची के संबंध में किसी अध्यापक/विद्यार्थी या विद्यालय प्रमुख का कोई प्रस्ताव/सुझाव हो तो लिखित रुप में बोर्ड कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से 20 दिसंबर सांय 5 बजे तक प्रेषित किया जा सकता है, जिससे बोर्ड द्वारा प्राप्त सुझावों पर विचार करने के उपरांत दिनांक सूची को अंतिम रुप दिया जा सके।





Body:मैट्रिक की संभावित परीक्षा 6 मार्च से
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि मैट्रिक के नियमित, अनियमित तथा राज्य मुक्त विद्यालय सेकेंडरी कोर्स की वार्षिक परीक्षा मार्च 6 मार्च से शुरु होगी। नियमित/कंपार्टमेंट/श्रेणी सुधार/अतिरिक्त विषय की परीक्षा प्रात:  8.45 से 12 बजे तक, जबकि राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की परीक्षा दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी। बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिक की संभावित डेटशीट के अनुसार 6 मार्च को अंग्रेजी, 9 को संस्कृत उर्दू/पंजाबी/तमिल, तेलगू, 11 को हिंदी, 13 को गणित, 16 को सामाजिक विज्ञान, 17 को फायनांसियल लिटरेसी, 18 को विज्ञान व प्रौद्योगिकी की परीक्षा, जबकि 20 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, ट्रेवल टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई की परीक्षा होगी।





Conclusion:जमा दो की संभावित परीक्षा 5 से
चेयरमैन ने बताया कि जमा दो के रेगलुर व स्टेट ऑपन स्कूल के परीक्षार्थियों की परीक्षा 5 मार्च से होगी। रेगुलर/कंपार्टमेंट/इंपू्रवमेंट एडिशनल विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक तथा एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्ष दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी। 5 मार्च को अंग्रेजी, 6 को फिलोस्फी/फ्रेंच/उर्दू, 7 को पॉलिटिकल साइंस, 9 को बायोलोजी, बिजनस स्टडीज, 11 को म्यूजिक, 12 को कैमिस्ट्री व हिंदी, 13 को साइकोलोजी, 14 को इकोनोमिक्स, 16 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 17 को अकाउंटेंसी, हिस्ट्री,  फिजिक्स, 18 को संस्कृत, 19 को मैथमेटिक्स, 20 को ह्यूमन इकोलोजी व फैमिली साइंस,  21 को फिजिकल एजुकेशन व योगा, 23 को कंप्यूटर साइंस, 24 को ऑटोमोबाइलस, हेल्थकेयर, आईटी, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, 25 को जियोग्राफी, सोशोलोजी, 27 को फायनांसियल लिटरेसी, 28 को डांस, फाइन आर्टस की परीक्षा होगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.