धर्मशाला: प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. 9वीं की वार्षिक परीक्षाएं 7 से 18 मार्च से शुरू होंगी, जबकि 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 से 26 मार्च तक सायंकालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 9वीं की बोर्ड की तरफ से जारी दिनांक सूची के अनुसार 7 मार्च को हिंदी की परीक्षा वहीं 9 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 11 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य(एलिमेंट्स आफ बिजनेस/ एलीमेंटस आफ बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी/टाइप राइटिंग अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल्स, सिक्योरिटी, रिटेल, इन्फोर्मेशन टेक्रोलॉजी एनेबल्ड सर्विसिस(आईटीईएस),एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, प्लंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रोनिक्स, अपारेल्स, 12 मार्च को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/तमिल/तेलगू,14 मार्च को 14 कला-बी, 16 मार्च को गणित,17 मार्च को फायनांसियल लिटरेसी, 18 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी.
वहीं, 11वीं कक्षा की बोर्ड की तरफ से जारी दिनांक सूची के अनुसार 7 मार्च को इंग्लिश, 9 मार्च को बिजनेस स्टडीज, हिंदी, फिजिक्स, 11 मार्च को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 12 मार्च को अकाउंटेंसी, कैमिस्ट्री, हिस्ट्री, 13 फायनांसियल लिटरेसी, 14 मार्च बायोलॉजी, पालिटिकल साइंस, 16 मार्च ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस, 17 मार्च को गणित, 18 मार्च को संस्कृत, 19 मार्च को कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन और योगा, 20 मार्च को साइकोलॉजी, 21 मार्च को इकोनोमिक्स, 23 मार्च को ज्योग्राफी, फिलोस्फी, डांस(कथक, भरत नाटयम), फाइन आर्ट, 24 मार्च को इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एनेबल्ड सर्विसस, ऑटोमोबाईल, सिक्योरिटी, रिटेल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, टे्रवल एडं टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजीकल एजुकेशन (वोकेशनल), बैकिंग फायनांस सर्विसेज एंड इंश्योरेंश मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, 25 मार्च को फ्रेंच, सोशोलॉजी, उर्दू और 26 मार्च को म्यूजिक की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! देश में पहली बार हींग की खेती शुरू करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल प्रदेश