ETV Bharat / state

Kangra Weather: कांगड़ा में प्री मानसून के पहुंचते ही मूसलाधार बारिश शुरू, लोगों को मिली गर्मी से राहत

हिमाचल के कांगड़ा जिले में आज मुसलाधार बारिश हुई. जिसकी वजह से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. वहीं, मौसम विभाग ने अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश होने की संभावना है.

Etv Bharat
कांगड़ा में प्री मानसून
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 3:17 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में प्री मॉनसून के पहुंचते ही मूसलाधार बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रविवार को दोपहर बाद जिला कांगड़ा के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई, इस मूसलाधार बारिश के होने के कारण जिला के लोगों को भी कही ना कहीं तपती गर्मी से राहत मिली है.

वही अगर बात बीते कुछ दिनों पहले की कि जाए तो गर्मी से लोगों का बुरा हाल था. तापमान भी दोपहर के समय लगभग 32 डिग्री के आस पास पहुंच जा रहा था, लेकिन इस मूसलाधार बारिश के होने से लोगों को राहत मिली है और मौसम भी खुशनुमा हो गया है.

मौसम विभाग ने भी 20 जून तक प्री मानसून का हिमाचल में पहुंचने का अनुमान लगाया हुआ था. वही अब प्री मॉनसून हिमाचल प्रदेश में पहुंच गया है और बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट भी घोषित किया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 4 दिनों तक मौसम यूं ही खराब बना रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश होने का अनुमान भी लगाया गया है. मानसून को देखते हुए जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने सभी विभागों के साथ बैठक की और तैयारियो का जायजा लिया.

इसी के साथ उपायुक्त ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर भी रहने के निर्देश जारी किए हुए है. वही लोक निर्माण विभाग को भी अपनी मशीनरी के साथ तैयार रहने को कहा गया है. ताकि अगर जिला कांगड़ा के किसी भी क्षेत्र में भूस्खलन या कोई मार्ग अवरुद्ध होता है तो, समय रहते काम को शुरू किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Flood in Himachal: हिमाचल के कुल्लू में बारिश का कहर, मौहल खड्ड में बाढ़ आने से बहीं गाड़ियां

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में प्री मॉनसून के पहुंचते ही मूसलाधार बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रविवार को दोपहर बाद जिला कांगड़ा के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई, इस मूसलाधार बारिश के होने के कारण जिला के लोगों को भी कही ना कहीं तपती गर्मी से राहत मिली है.

वही अगर बात बीते कुछ दिनों पहले की कि जाए तो गर्मी से लोगों का बुरा हाल था. तापमान भी दोपहर के समय लगभग 32 डिग्री के आस पास पहुंच जा रहा था, लेकिन इस मूसलाधार बारिश के होने से लोगों को राहत मिली है और मौसम भी खुशनुमा हो गया है.

मौसम विभाग ने भी 20 जून तक प्री मानसून का हिमाचल में पहुंचने का अनुमान लगाया हुआ था. वही अब प्री मॉनसून हिमाचल प्रदेश में पहुंच गया है और बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट भी घोषित किया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 4 दिनों तक मौसम यूं ही खराब बना रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश होने का अनुमान भी लगाया गया है. मानसून को देखते हुए जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने सभी विभागों के साथ बैठक की और तैयारियो का जायजा लिया.

इसी के साथ उपायुक्त ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर भी रहने के निर्देश जारी किए हुए है. वही लोक निर्माण विभाग को भी अपनी मशीनरी के साथ तैयार रहने को कहा गया है. ताकि अगर जिला कांगड़ा के किसी भी क्षेत्र में भूस्खलन या कोई मार्ग अवरुद्ध होता है तो, समय रहते काम को शुरू किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Flood in Himachal: हिमाचल के कुल्लू में बारिश का कहर, मौहल खड्ड में बाढ़ आने से बहीं गाड़ियां

Last Updated : Jun 25, 2023, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.