धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब स्टूडेंटस को साइंस में भी एसओएस के तहत 12वीं करने का मौका देने जा रहा है. ऐसे में अब एसओएस स्टूडेंट्स 12वीं की पढ़ाई मेडिकल व नॉन मेडिकल में कर सकेंगे, इसके लिए स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल भी देने होंगे. इस बारे में एकेडमिक कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है, लेकिन इस निर्णय पर 29 अगस्त को होने वाली बोर्ड की बैठक में मुहर लग सकती है.
प्रदेश में काफी संख्या में स्टूडेंटस एसओएस के तहत परीक्षाएं देते हैं, जिनके लिए बोर्ड की ओर से छात्रों को एसओएस के तहत आर्टस व कॉमर्स में प्लस टू करने का मौका दिया जा रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि जो स्टूडेंट्स नियमित तौर पर पढ़ाई नहीं कर पाए हैं या किसी कारण से बीच में जिनकी पढ़ाई छूट गई थी. ऐसे स्टूडेंटस को अब एसओएस के तहत साइंस स्ट्रीम में 12वीं करने का मौका मिलेगा.
एकेडमिक कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला:
बोर्ड प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में आयोजित एकेडमिक कमेटी की बैठक में एसओएस के तहत साइंस में 12वीं करने का मौका देने की बात को रखा गया था, जिसे मान लिया गया है. अब 29 अगस्त की फुल बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगना बाकी है. अगर फुल बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगती है तो बोर्ड प्रशासन अगले साल से स्टूडेंट्स को एसओएस के तहत साइंस विषय में प्लस टू करने का मौका देगा. हालांकि बोर्ड प्रशासन ने फुल बोर्ड की वर्चुअल मीटिंग की है, लेकिन अधिकतर सदस्यों ने मिलकर इस पर संवाद की बात कही है, जिसके चलते बोर्ड प्रशासन ने अब 29 अगस्त को बैठक रखी है.
क्या कहा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने:
वहीं, डॉ. सुरेश कुमार सोनी, चेयरमैन, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड एसओएस के तहत स्टूडेंट्स को साइंस में प्लस टू करने का मौका देने जा रहा है. इस बात को एकेडमिक कमेटी की बैठक में रखा गया था, जिसे मान लिया गया है. अब इस पर बोर्ड की फुल मीटिंग में मुहर लगनी है, जिसके लिए 29 अगस्त को बैठक रखी गई है, जिसमें इस निर्णय पर मुहर लगती है तो अगले साल से स्टूडेंट्स को एसओएस के तहत साइंस में प्लस टू करने का मौका दे दिया जाएगा.
पढ़ें: बच्चों की पढ़ाई के लिए पिता ने गरीबी नहीं आने दी आड़े