धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से टेट-जून 2020 के 8 विषयों की परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त से किया जाएगा. अभ्यर्थी उक्त लिखित परीक्षाओं के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड कार्यालय की ओर से जारी अनुक्रमांक पत्र में उल्लेखित परीक्षार्थी का विवरण, परीक्षार्थी का नाम, पिता के नाम, जाति व उपजाति में परीक्षार्थी से ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर कोई त्रुटि हो गई है तो परीक्षार्थी अनुक्रमांक पत्र जारी होने की तिथि 4 सितंबर (15 दिनों के भीतर) तक बोर्ड कार्यालय में शुद्धि के लिए दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं.
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि इसके बाद विभागीय परीक्षा शाखा की ओर से उपरोक्त विषयों के विवरणों में शुद्धि हेतु विचार नहीं किया जाएगा. अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे.
पढ़ें: साइंस स्ट्रीम में SOS के तहत हो सकती है 12वीं की पढ़ाई