ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम में कर सकता है कटौती, 5 सदस्यीय कमेटी का गठन - Himachal Pradesh School Education Board

सीबीएसई की तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भी पाठ्यक्रम में कटौती कर सकता हैं. बोर्ड ने 5 सदस्यीय कमेटी को पाठ्यक्रम में कटौती करने का जिम्मा सौंपा है. किस विषय में कितनी कटौती होगी, इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. समिति को 15 दिन के भीतर बोर्ड प्रबंधन को इसकी रिपोर्ट सौंपनी होगी.

HPBOSE
फोटो.
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:46 AM IST

धर्मशाला: दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते स्कूल और कॉलेज बंद है. इससे छात्रों की पढ़ाई को भी नुकसान हो रहा है. वहीं, कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई की तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भी पाठ्यक्रम में कटौती कर सकता हैं.

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती का प्रस्ताव तैयार किया है. बोर्ड ने 5 सदस्यीय कमेटी को पाठ्यक्रम में कटौती करने का जिम्मा सौंपा है.

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि देशभर में फैली कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और विभिन्न कक्षाओं की पढ़ाई तय समय पर पूरी करवाने के लिए पाठ्यक्रम में कटौती करने का निर्णय लिया गया है. यह कटौती किस विषय में कितनी होगी, इसे तय करने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

ये भी पढ़ें: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर

इस समिति में उपसचिव अंजली सैनी और सुदर्शन कुमार के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी (बिलासपुर) के प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह (कांगड़ा) के प्रधानाचार्य विजय शर्मा और शैक्षणिक अधिकारी डिंपल कंवर को शामिल किया है.

वहीं, समिति को 15 दिन के भीतर बोर्ड प्रबंधन को रिपोर्ट सौंपनी होगी. रिपोर्ट आने के बाद इसे शिक्षकों और सरकार से साझा किया जाएगा. इसके बाद जो निष्कर्ष निकलेगा, उसके अनुसार पाठ्यक्रम में कटौती की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ठियोग हाटकोटी सड़क पर बोलेरो और कार की भिड़ंत

धर्मशाला: दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते स्कूल और कॉलेज बंद है. इससे छात्रों की पढ़ाई को भी नुकसान हो रहा है. वहीं, कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई की तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भी पाठ्यक्रम में कटौती कर सकता हैं.

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती का प्रस्ताव तैयार किया है. बोर्ड ने 5 सदस्यीय कमेटी को पाठ्यक्रम में कटौती करने का जिम्मा सौंपा है.

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि देशभर में फैली कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और विभिन्न कक्षाओं की पढ़ाई तय समय पर पूरी करवाने के लिए पाठ्यक्रम में कटौती करने का निर्णय लिया गया है. यह कटौती किस विषय में कितनी होगी, इसे तय करने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

ये भी पढ़ें: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर

इस समिति में उपसचिव अंजली सैनी और सुदर्शन कुमार के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी (बिलासपुर) के प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह (कांगड़ा) के प्रधानाचार्य विजय शर्मा और शैक्षणिक अधिकारी डिंपल कंवर को शामिल किया है.

वहीं, समिति को 15 दिन के भीतर बोर्ड प्रबंधन को रिपोर्ट सौंपनी होगी. रिपोर्ट आने के बाद इसे शिक्षकों और सरकार से साझा किया जाएगा. इसके बाद जो निष्कर्ष निकलेगा, उसके अनुसार पाठ्यक्रम में कटौती की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ठियोग हाटकोटी सड़क पर बोलेरो और कार की भिड़ंत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.