धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अगस्त माह में ली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित किया. इस दौरान बोर्ड के पास परीक्षा के लिए 48716 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 43291 ने परीक्षा दी थी.
इन अभ्यर्थियों में से 12786 ही टेट परीक्षा को उत्तीर्ण कर सके हैं, जबकि अन्य को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने 25 से 28 अगस्त तक आठ विषयों की प्रदेश स्तर पर अध्यापक पात्रता परीक्षा ली थी.
परीक्षा में आर्ट्स से संबंधित 7074 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि इनका परीक्षा परिणाम 42.52 प्रतिशत रहा है. वहीं नॉन मेडिकल में 528 अभ्यर्थी, मेडिकल में 1190, जेबीटी में 1566, भाषा अध्यापक में 1857, शास्त्री में 526, पंजाबी में 43 और उर्दु में दो अभ्यर्थी पास हुए हैं.
इसके अलावा एक अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम आरएलडी रखा गया है, जबकि जेबीटी विषय के एक अभ्यर्थी का नकल से संबंधित मामला पाए जाने पर यूएमसी रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा परिणाम को अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है, जिसे अभ्यर्थी अपना रोलनंबर डाल कर देख सकते हैं.