ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने कूहल-कुथुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण, इन पंचायत के किसानों को मिलेगा लाभ - kangra latest news

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कूहल-कुथुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने दरंग, धोरण, घनेटा पंचायत के 8 राजस्व गांवों के किसानों के लगभग 6 हजार कनाल भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलती है. सैकड़ों वर्ष पुरानी इस कूहल की लंबाई लगभग 18 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों तक सिंचाई के पानी के वितरण के लिए भी 4 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है.

himachal-assembly-speaker-vipin-singh-parmar-inspected-the-construction-work-of-kuhal-kuthul
himachal-assembly-speaker-vipin-singh-parmar-inspected-the-construction-work-of-kuhal-kuthul
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:14 PM IST

पालमपुरः हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कूहल-कुथुल के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया. इसके लिए हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने स्वयं मोर्चा संभाला और किसान व अधिकारियों के साथ डाढ़ से 61 मील तक लगभग 6 किलोमीटर पैदल रास्ता तय किया.

6 हजार कनाल भूमि को मिलती सिंचाई की सुविधा

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने दरंग, धोरण, घनेटा पंचायत के 8 राजस्व गांवों के किसानों के लगभग 6 हजार कनाल भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलती है. परमार ने कहा कि सैकड़ों वर्ष पुरानी इस कूहल की लंबाई लगभग 18 किलोमीटर है. इस कूहल के बार-बार टूटने और पानी की चोरी होने की समस्या के स्थाई हल के लिए साढ़े 6 किलोमीटर एचडीपीई पाइप लाइन बिछाई गई और 5 किलोमीटर आरसीसी कूहल का निर्माण कार्य किया गया है जिस पर साढ़े 4 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं.

उन्होंने निरीक्षण में कुछ स्थानों पर कूहल में लीकेज पर विभाग को तुरन्त इसे ठीक करने के आदेश दिए. साथ में कहा कि एक माह बाद फिर कूहल का निरीक्षण करेंगे और इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कूहल का पानी अंतिम छोर के खेतों तक पहुंच रहा है या नहीं. उन्होंने विभाग को समयबद्ध कार्य पूरा करने के आदेश दिए ताकि इस योजना को समय पर लोगों को समर्पित किया जा सके.

वीडियो.

सिंचाई के पानी के वितरण के लिए 4 करोड़ की योजना की स्वीकृत

उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिकी का मुख्य साधन कृषि ही है. उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों तक सिंचाई के पानी के वितरण के लिए भी 4 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप सुदृढ़ करने के लिए सरकार कटिबद्ध है और हर घर में नल से जल और खेत में सिंचाई सुविधा सरकार की प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें: गुड़िया रेप और हत्या मामला: CBI ने की फांसी की मांग, 18 जून को होगा सजा का ऐलान

पालमपुरः हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कूहल-कुथुल के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया. इसके लिए हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने स्वयं मोर्चा संभाला और किसान व अधिकारियों के साथ डाढ़ से 61 मील तक लगभग 6 किलोमीटर पैदल रास्ता तय किया.

6 हजार कनाल भूमि को मिलती सिंचाई की सुविधा

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने दरंग, धोरण, घनेटा पंचायत के 8 राजस्व गांवों के किसानों के लगभग 6 हजार कनाल भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलती है. परमार ने कहा कि सैकड़ों वर्ष पुरानी इस कूहल की लंबाई लगभग 18 किलोमीटर है. इस कूहल के बार-बार टूटने और पानी की चोरी होने की समस्या के स्थाई हल के लिए साढ़े 6 किलोमीटर एचडीपीई पाइप लाइन बिछाई गई और 5 किलोमीटर आरसीसी कूहल का निर्माण कार्य किया गया है जिस पर साढ़े 4 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं.

उन्होंने निरीक्षण में कुछ स्थानों पर कूहल में लीकेज पर विभाग को तुरन्त इसे ठीक करने के आदेश दिए. साथ में कहा कि एक माह बाद फिर कूहल का निरीक्षण करेंगे और इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कूहल का पानी अंतिम छोर के खेतों तक पहुंच रहा है या नहीं. उन्होंने विभाग को समयबद्ध कार्य पूरा करने के आदेश दिए ताकि इस योजना को समय पर लोगों को समर्पित किया जा सके.

वीडियो.

सिंचाई के पानी के वितरण के लिए 4 करोड़ की योजना की स्वीकृत

उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिकी का मुख्य साधन कृषि ही है. उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों तक सिंचाई के पानी के वितरण के लिए भी 4 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप सुदृढ़ करने के लिए सरकार कटिबद्ध है और हर घर में नल से जल और खेत में सिंचाई सुविधा सरकार की प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें: गुड़िया रेप और हत्या मामला: CBI ने की फांसी की मांग, 18 जून को होगा सजा का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.