ETV Bharat / state

पालमपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, रोजमर्रा की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़ - Palampur ki khabare

लॉकडाउन लागने से पहले पालमपुर के बाजार में लोगों की अच्छी खासी भीड़. लॉकडाउन के डर से लोग रोजमर्रा की जरूरतों की खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. पालमपुर में आज दिन भर जाम का माहोल बना रहा. पालमपुर बाजार में दोनों तरफ लोगों का भारी भीड़ देखने को मिला. किराना, मनियारी, स्टेशनरी की दुकानों व मॉल्स में सुबह से दोपहर तक ख़ूब भीड़ रही और लोगों ने लम्बे लॉकडाउन की आशंका के चलते एक डेढ़ माह के लिए अपना बंदोबस्त कर लिया.

Heavy crowd in the market for daily shopping in Palampur
फोटो
author img

By

Published : May 6, 2021, 9:37 PM IST

Updated : May 6, 2021, 10:30 PM IST

कांगड़ा : लॉकडाउन लागने से पहले पालमपुर के बाजार में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. यह भीड़ किसी समारोह के लिए नहीं निकली थी बल्कि अपनी रोजमर्रा की जरूरतों की खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रही थी और वहीं पालमपुर में आज दिन भर जाम का माहोल बना रहा पालमपुर बाजार में दोनों तरफ लोगों का भारी भीड़ देखने को मिला.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश में लगा कर्फ़्यू , धारा 144 लागू

प्रदेश में शुक्रवार से कोरोना कर्फ्यू लगाने का ऐलान तो सरकार ने कर दिया है जिससे लोगों की मुक्त आवाजाही पर 17 मई तक रोक लगने वाली है. ऐसे में 10-11दिन की 'गृह कैद' की मोहलत शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में लोग सुबह सवेरे ही बेखौफ होकर घरों से निकल पड़े और बाजारों में जमकर खरीदारी की.

रोजमर्रा की ख़खरीदारी के लिए बाजार में भारी भीड़

बड़ी संख्या में लोगों के घरों से निकलने के कारण पालमपुर बाजार में दो बजे तक वाहनों के खूब आवाजाही रही. शहर की हर सड़क के किनारे लोगों के निजी वाहन खड़े किए हुए थे. बाजार में दो बजे तक वाहन से अत्यंत मंद गति से सरक रहे थे जिससे शहर में जाम जैसे स्थिति दोपहर बाद तक बनी रही. लोग दुकानों में इस प्रकार खरीदारी कर रहे थे कि सोशल डिसटेंसिंग और दो गज की दूरी है जरूरी को भी ताक पर रख दिया. किराना, स्टेशनरी की दुकानों व मॉल्स में सुबह से दोपहर तक खूब भीड़ रही और लोगों ने लम्बे लॉकडाउन की आशंका के चलते एक डेढ़ माह के लिए अपना बंदोबस्त कर लिया. 4 बजे के बाद बाज़ार वाहनो से खाली होने लगा और आधे पौने घंटे में बाजार खाली सा हो गया.

लॉकडाउन से पहले ही खरीददारी

लोगों को पता है कि जैसे पहले अचानक से लॉकडाउन लगाया गया था तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और कई लोग फंस गए थे. कई लोगों के घरों में राशन भी नहीं था और कई लोग तो अपने रिश्तेदारों के घरों में फंस कर रह गए थे. इसलिए लोगों ने लॉकडाउन से पहले ही खरीददारी कर ली है.

यह भी पढ़ें :- 31 मई तक बंद रहेंगे HPU के हॉस्टल, प्रशासन ने जारी किए आदेश

कांगड़ा : लॉकडाउन लागने से पहले पालमपुर के बाजार में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. यह भीड़ किसी समारोह के लिए नहीं निकली थी बल्कि अपनी रोजमर्रा की जरूरतों की खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रही थी और वहीं पालमपुर में आज दिन भर जाम का माहोल बना रहा पालमपुर बाजार में दोनों तरफ लोगों का भारी भीड़ देखने को मिला.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश में लगा कर्फ़्यू , धारा 144 लागू

प्रदेश में शुक्रवार से कोरोना कर्फ्यू लगाने का ऐलान तो सरकार ने कर दिया है जिससे लोगों की मुक्त आवाजाही पर 17 मई तक रोक लगने वाली है. ऐसे में 10-11दिन की 'गृह कैद' की मोहलत शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में लोग सुबह सवेरे ही बेखौफ होकर घरों से निकल पड़े और बाजारों में जमकर खरीदारी की.

रोजमर्रा की ख़खरीदारी के लिए बाजार में भारी भीड़

बड़ी संख्या में लोगों के घरों से निकलने के कारण पालमपुर बाजार में दो बजे तक वाहनों के खूब आवाजाही रही. शहर की हर सड़क के किनारे लोगों के निजी वाहन खड़े किए हुए थे. बाजार में दो बजे तक वाहन से अत्यंत मंद गति से सरक रहे थे जिससे शहर में जाम जैसे स्थिति दोपहर बाद तक बनी रही. लोग दुकानों में इस प्रकार खरीदारी कर रहे थे कि सोशल डिसटेंसिंग और दो गज की दूरी है जरूरी को भी ताक पर रख दिया. किराना, स्टेशनरी की दुकानों व मॉल्स में सुबह से दोपहर तक खूब भीड़ रही और लोगों ने लम्बे लॉकडाउन की आशंका के चलते एक डेढ़ माह के लिए अपना बंदोबस्त कर लिया. 4 बजे के बाद बाज़ार वाहनो से खाली होने लगा और आधे पौने घंटे में बाजार खाली सा हो गया.

लॉकडाउन से पहले ही खरीददारी

लोगों को पता है कि जैसे पहले अचानक से लॉकडाउन लगाया गया था तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और कई लोग फंस गए थे. कई लोगों के घरों में राशन भी नहीं था और कई लोग तो अपने रिश्तेदारों के घरों में फंस कर रह गए थे. इसलिए लोगों ने लॉकडाउन से पहले ही खरीददारी कर ली है.

यह भी पढ़ें :- 31 मई तक बंद रहेंगे HPU के हॉस्टल, प्रशासन ने जारी किए आदेश

Last Updated : May 6, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.