ETV Bharat / state

देहरा के हर्षित ने पास की NDA परीक्षा, दादा-पिता के बाद करेगा देश सेवा - NDA exam Result

कांगड़ा जिला के देहरा के अंतर्गत आने वाले पातका गांव के हर्षित गुलेरिया ने पहली बार में ही एनडीए (NDA) का एग्जाम पास कर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. हर्षित गुलेरिया ने अपने दादा-पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए ये मुकाम हासिल किया है.

Harshit Guleria from dehra
Harshit Guleria from dehra
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 10:34 PM IST

देहरा: उपमंडल देहरा के महेवा के पातका गांव के हर्षित गुलेरिया ने पहली बार में ही एनडीए (NDA) का एग्जाम पास कर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. हर्षित गुलेरिया ने अपने दादा-पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए ये मुकाम हासिल किया है.

हर्षित गुलेरिया के पिता का नाम उपविंदर चंद सेना में कैप्टन पद से रिटायर हैं. वहीं, हर्षित के दादा सूबेदार मेहर चंद जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया था और मिलिट्री क्रॉस पदक प्राप्त किया था. हर्षित की माता का नाम चंचला देवी हैं जोकि फीमेल हेल्थ वर्कर हैं.

हर्षित ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी बनखंडी से प्राप्त की. छठी से बारहवीं तक राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल शिमला हिल में पढ़ाई की. हर्षित ने बताया की एनडीए में उसकी पहली च्वाइस वायु सेना थी और उसका चयन वायु सेना में पायलट के लिए हुआ है.

वीडियो.

इस बार एनडीए के लिए सात लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में 415 छात्र ही चयनित हुए हैं. परीक्षा में पास हुए छात्रों में हर्षित ने 84वां रैंक हासिल किया है. वह अब ट्रेनिंग के लिए पुणे स्थित ट्रेनिंग सेंटर जाएंगे.

हर्षित ने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने माता-पिता-दादी एवं अपने स्कूल के अध्यापकों का शुक्रिया किया है. हर्षित ने कहा कि सेना में जाने की प्रेरणा उन्हें अपने दादा से मिली है.

हर्षित ने कहा कि उसका सपना राफेल उड़ाने का था जो कि जल्द ही पूरा होने जा रहा है और आगे जो भी अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमान वायु सेना में आएंगे, उन्हें भी उड़ा कर देश की सेवा करूंगा.

देहरा: उपमंडल देहरा के महेवा के पातका गांव के हर्षित गुलेरिया ने पहली बार में ही एनडीए (NDA) का एग्जाम पास कर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. हर्षित गुलेरिया ने अपने दादा-पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए ये मुकाम हासिल किया है.

हर्षित गुलेरिया के पिता का नाम उपविंदर चंद सेना में कैप्टन पद से रिटायर हैं. वहीं, हर्षित के दादा सूबेदार मेहर चंद जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया था और मिलिट्री क्रॉस पदक प्राप्त किया था. हर्षित की माता का नाम चंचला देवी हैं जोकि फीमेल हेल्थ वर्कर हैं.

हर्षित ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी बनखंडी से प्राप्त की. छठी से बारहवीं तक राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल शिमला हिल में पढ़ाई की. हर्षित ने बताया की एनडीए में उसकी पहली च्वाइस वायु सेना थी और उसका चयन वायु सेना में पायलट के लिए हुआ है.

वीडियो.

इस बार एनडीए के लिए सात लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में 415 छात्र ही चयनित हुए हैं. परीक्षा में पास हुए छात्रों में हर्षित ने 84वां रैंक हासिल किया है. वह अब ट्रेनिंग के लिए पुणे स्थित ट्रेनिंग सेंटर जाएंगे.

हर्षित ने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने माता-पिता-दादी एवं अपने स्कूल के अध्यापकों का शुक्रिया किया है. हर्षित ने कहा कि सेना में जाने की प्रेरणा उन्हें अपने दादा से मिली है.

हर्षित ने कहा कि उसका सपना राफेल उड़ाने का था जो कि जल्द ही पूरा होने जा रहा है और आगे जो भी अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमान वायु सेना में आएंगे, उन्हें भी उड़ा कर देश की सेवा करूंगा.

Last Updated : Sep 18, 2020, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.