IPL 2022 Schedule: 26 मार्च से IPL का आगाज, कोलकाता व चेन्नई के बीच पहली भिडंत
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के लिए शेड्यूल जारी हो गया है. शेड्यूल के मुताबिक पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. 26 मार्च को आईपीएल की शुरुआत होगी जबकि फाइनल 29 मई (final 29 May) को खेला जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
जम्मू कश्मीर: लालचौक पर ग्रेनेड हमला, एक नागरिक की मौत, 21 घायल
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के लालचौक के पास अमीरा कदल बाजार में आतंकियों के ग्रेनेड हमले (grenade attack by terrorist in Srinagar JK) में एक नागरिक की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस के जवान समेत कई लोगों के घायल हुए हैं. इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ग्रेनेड हमले की निंदा की (JK Pradesh Congress Committe condemned grenade attack) है और हमलावरों को कड़ी सजा देने की मांग की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सीएम ने बजट पर लोगों से किया लाइव संवाद, सिरमौर के लिए बजट में यह रहा खास
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बजट 2022-23 पर लाइव संवाद कार्यक्रम (CM Jairam live samvad program) के तहत रविवार को जिला सिरमौर के लोगों से भी जुड़े. इस दौरान नाहन सहित जिला सिरमौर में 6 एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा नेताओं, अधिकारियों व लोगों से बजट को लेकर शिमला से लाइव संवाद किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
विधानसभा में सीएम जयराम और जगत सिंह नेगी की नोकझोंक के बाद किन्नौर में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट सूर्या बोरस ने निशाना साधा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधायक किन्नौर पर गैर संसदीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. जो मुख्यमंत्री के (Congress BJP face to face in Kinnaur) पद की गरिमा को शोभा नहीं देती. वहीं, भाजपा किन्नौर के जिला महामंत्री चंद्र पाल नेगी ने पलटवार करते हुए कहा है कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी हर विधानसभा सत्र में प्रधानमंत्री के खिलाफ फिजूल ब्यानबाजी करते हैं वह सरासर गलत है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
वीरभद्र पर की गई टिप्प्णी का NSUI ने किया विरोध, शिमला में फूंका वन मंत्री का पुतला
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा की गई टिप्पणी (Rakesh Pathania Comment on Virbhadra Singh) पर बवाल खड़ा हो गया है. छात्र संगठन एनएसयूआई ने रविवार को शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर राकेश पठानिया का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी (NSUI protest against Rakesh Pathania) की. यहां पढ़ें पूरी खबर...
प्रदेश का बजट हिमाचल की आम जनता के कल्याण का बजट: राजीव सैजल
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश के लिए पेश किए गए बजट के संदर्भ में आज रविवार को वर्चुअल जनसंवाद किया (Jairam samvad program in solan) गया. जिसके तहत सोलन जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों सहित सभी 240 ग्राम पंचायतों में पूर्ण तन्मयता एवं रूचि के साथ जनसंवाद को सुना गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणु में उपस्थित (Rajiv Saizal on himachal budget) रहे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
युवा कांग्रेस ने बनाई सरकार घेरने की रणनीति, 14 मार्च को करेगी विधानसभा का घेराव
हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस 14 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. रविवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकरणी की बैठक का आयोजन (Youth Congress held meeting in Shimla) किया गया, जिसमें प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली ने शिकरत की. बैठक में जहां युवा कांग्रेस के कार्यों के फीडबैक लिया, वहीं आगमी समय में सरकार को घेरने नागर निगम चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Deepa Dasmunshi on Himachal tour: कांग्रेस पार्टी क्वालिटी पर विश्वास रखती है क्वांटिटी पर नहीं- दीपा दास मुंशी
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान चल रहा (Himachal Congress Digital Membership Campaign) है, जिसमें कांग्रेस ने अभी तक लगभग 3 लाख नए सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ा है. वहीं, इन दिनों पूर्व सांसद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पीआरओ दीपा दास मुंशी हिमाचल के दौरे (Deepa Das Munshi on Himachal tour) पर है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बिलासपुर में एनएमएमएस की परीक्षा में प्रश्न पत्र से 18 सवाल गायब, छात्रा ने की शिकायत
हिमाचल प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (एससीईआरटी) द्वारा आयोजित एनएमएमएस की परीक्षा के दौरान बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (Government Senior Secondary School of Bilaspur) में एक प्रश्न पत्र से करीब 18 प्रश्न गायब थे. इस प्रश्न पत्र पर 72 ही प्रश्न थे, जबकि अन्य प्रश्न पत्रों में 90 प्रश्न थे. वहीं, परीक्षा के बाद छात्रा ने इस संबंध में प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत की. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Trade union meeting in Nahan: सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को एक लाख श्रमिकों तक पहुंचाएगी सीटू- राजेंद्र ठाकुर
नाहन में रविवार को ट्रेड यूनियन की एक बैठक आयोजित (Trade union meeting in Nahan) की गई, जिसमें 27 और 28 मार्च को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे जिला सिरमौर में भी सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई. इस बैठक में ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
देह व्यापार के आरोपियों को मिली जमानत, पुलिस ने दबिश के दौरान चायल में निजी होटल से 17 लोगों को किया था गिरफ्तार
पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत एक निजी होटल में सामने आए अवैध रूप से देह व्यापार मामले में आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. बता दें कि शनिवार देर रात सोलन पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कंडाघाट के अधीन आने वाले नगाली गांव में बने होटल नेचर विला में दबिश दी थी जहां पर अवैध देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया था. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें : विक्रमादित्य के खलड़ी वाले बयान पर राकेश पठानिया का पलटवार, जमकर साधा निशाना