धर्मशाला: जिला कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट के लंबे समय से अधर में लटके विस्तारीकरण को कई सालों बाद सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. सरकार ने डीसी कांगड़ा को 10 दिन में दस्तावेज पूरा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के रन-वे को 1370 से 1920 मीटर करने का प्रस्ताव है. एयरपोर्ट का विस्तार कांगड़ा के गग्गल बाजार की तरफ किया जाएगा. अगर मौजूदा हालात की बात की जाए तो एयरपोर्ट में इस वक्त 55 सवारियों को लेकर विमान यात्रा करता है जबकि 80 सीटर विमान आता है. वहीं, पहले यहां पर वायु सेना का एयरबेस बनाने की योजना थी लेकिन अभी वो खारिज कर दी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में उगा दी दक्षिणी भारत में होने वाली कॉफी की फसल, बिलासपुर के डॉ. विक्रम ने पेश की मिसाल
वहीं, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर उन्हें आदेश मिले है. उन्होंने कहा कि अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है और रेवेन्यू पेपर को बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 1920 मीटर अब लंबाई जो है वो रन-वे की हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 10 दिन के भीतर रेवेन्यू पेपर बनाकर सरकार को भेज देंगे.