धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के नोरबूलिंगा में किराए के कमरे में रहने वाली छात्रा की हत्या मामले में नया एंगल सामने आ रहा है. लाहौल-स्पीति की छात्रा की हत्या मामले में एकतरफा प्यार का मामला भी सामने आ रहा है. मामले में पकड़े गए लाहौल-स्पीति के दोनों आरोपियों में से एक युवक छात्रा से एकतरफा प्यार करता था, साथ ही आरोपी युवक नशे का भी आदी थी. आरोप है कि नशे में एकतरफा प्यार के चलते आरोपियों ने छात्रा काे शॉल से गला घोंट कर मौत के घाट उतारा था.
इतना ही नहीं, पुलिस को भी मृतका के कमरे से सिगरेट के टुकड़े भी मिले हैं. यह भी सामने आ रहा है कि हत्या की रात छात्रा के कमरे में छात्रा सहित 4 अन्य युवक रुके थे. इनमें 2 युवक किसी बात पर बहसबाजी होने के बाद चले गए थे, जबकि 2 युवक वहीं रुके रहे थे और छात्रा को गला घोंट कर मौत के घाट उतारा था. गौरतलब है कि लाहौल-स्पीति की 20 वर्षीय छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने लाहौल-स्पीति के ही 2 युवकों तेंजिन छुलडुम (21) और पदम दोरजे (20) को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं.
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि छात्रा के साथ एकतरफा प्यार परवान न चढ़ा तो आरोपियों ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. पूछताछ में यह भी पता चला है कि दोनों ही आरोपी छात्रा के कमरे में पहले भी आते-जाते रहते थे. हत्या की रात भी दोनों युवक अन्य 2 युवकों के साथ वहां रुके थे. इनमें से एक युवक छात्रा से एकतरफा प्यार करता था. रात के समय उसने छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर कई मैसेज भी किए थे, लेकिन मैसेज का रिप्लाई न मिलने पर बौखलाए युवक ने छात्रा का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है. वहीं, मृतका के मोबाइल चैट और कॉल डिटेल को खंगाल रही है. उधर, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि छात्रा हत्या मामले में जांच में सामने आ रहा है कि एकतरफा प्यार के चलते गलाकर घोंट उसे मारा गया है. पुलिस तथ्यों के आधार पर मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है.