ज्वालामुखीः विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के पूर्व स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक संजय रतन ने बिलासपुर के 93 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी डंडू राम के दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में जाने की अनुमती न मिलने पर कड़ा ऐतराज जताया है.
उपाध्यक्ष ने इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जवाबदेही की मांग की और कहा कि संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जानी चाहिए. उन्होनें कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है, आज उन्हें चंद अफसरों की नाकामी के चलते शर्मसार होना पडा.
संजय रतन ने बताया कि उन्होनें इस पीड़ा के चलते खाना पीना भी छोड़ दिया है और कहा कि कांग्रेस के समय में भी स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्रपति भवन के समारोहों में हिमाचल से भेजा जाता रहा है, लेकिन कभी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास
संजय रतन ने कहा कि उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए स्वयं जिम्मेदारी से इस पूरी प्रक्रिया को निभाते रहे, ताकि किसी को भी राष्ट्रपति भवन में कोई मुश्किल ना आए. उपाध्यक्ष संजय रतन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हिमाचल में स्वतंत्रता सेनानीकल्याण बोर्ड का जल्द पुर्नगठन किया जाए ताकि भविष्य में किसी को भी ऐसी दिक्कत का सामना ना करनी पड़े.
ये भी पढे़ें - अनोखा है भगवान शिव का ये मंदिर, हर 12 साल में यहां गिरती है आकाशीय बिजली